ये 1.5 Ton वाला AC हुआ सस्ता, गर्मी का करेगा खात्मा!

Tevh
3 Min Read

गर्मी ने धीरे – धीरे अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब पंखा नहीं एसी की जरूरत महसूस होने लगी है। ऐसे में आप इस गर्मी से बचने के लिए किसी एसी की तलाश में हैं, जो कम कीमत में मिल जाएं। तो अब आप हो जाइए बेफिक्र!

ये 1.5 Ton वाला AC हुआ सस्ता, गर्मी का करेगा खात्मा!

आपको बता दें, फ्लिपकार्ट की एक बेहतरीन डील ऑफर में आपको गोदरेज का 1.5 टन वाला Split AC खरीदने को मिल रहा है। जो इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता हैं और बिजली की भी कम खपत करता हैं। इतना ही नहीं इसको चलाने पर बिल्कुल शोर शराबा भी नहीं होता है।

Godrej AC की जानें कीमत और ऑफर्स

बात करें 3 स्टार रेटिंग वाले इस गोदरेज स्पिलिट एसी की MRP 45,400 रुपये है। लेकिन आप इसे फ्लिपकार्ट डील में 30,990 रुपये की बिक्री में खरीद सकते है। इतना ही नहीं, इस एसी की खरीद पर आपको 5,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

अगर आप इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठा लेते हैं, तो आपके यह एसी 25,190 रुपये का मिल जाता है। इसके अलावा इस एसी को खरीदने पर 10 फीसद डिस्काउंट ऑफर का लाभ मिल रहा हैं।

Read more : Toyota Fortuner की फिर बढ़ेगी डिमांड, नए इंजन संग आई SUV

यह डिस्काउंट ऑफर SBI बैंक की तरफ से दिया जा रहा है। इसके अलावा इस एसी पर 1 साल की वॉरंटी और इसके इन्वर्टर कंप्रेसर पर 10 साल की वॉरंटी दी जा रही है।

क्या मिल रहा है इसमें खास देखें

इस एसी में आपको हैवी ड्यूटी की कूलिंग मिलती है। यानी ये एसी 52 डिग्री सेल्सियस तापमान में दमदार कूलिंग देती है। वहीं इस एसी में एंटी डस्ट फिल्टर का फीचर दिया गया है।

ये 1.5 Ton वाला AC हुआ सस्ता, गर्मी का करेगा खात्मा!

यह एसी आपको 100 फीसद कॉपर के इस्तेमाल से डिजाइन के साथ मिल है। यह एक 3 स्टार एसी है, जो 1 स्टार एसी के मुकाबले में 15 फीसद तक बिजली बिल को कम करता है। इसमें आपको ऑटो रिस्टार्ट स्लीप मोड भी दिए गए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *