उमरिया (संवाद)। मां बहन घटिया गाली देने वाले लोक निर्माण विभाग के गालीबाज प्रभारी कार्यपालन यंत्री गजेंद्र गायकवाड को मामले में क्लीनचिट दिए जाने की खबर है। बीते दिनों सोशल मीडिया में कार्यपालनयंत्री के मानपुर के निवासी एक व्यक्ति को मोबाइल फोन पर मां बहन की गाली देने का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद लगातार सप्ताहभर अखबारों और चैनलों की सुर्खियों में रहे गालीबाज अधिकारी के ऑडियो और तथ्यों की जांच की जा रही थी, जिसमें अब उन्हें क्लीन चिट दिए जाने की जानकारी मिली है।
Umaria: गालीबाज PWD के कार्यपालन यंत्री गजेंद्र गायकवाड़ को क्लीन चिट,मोबाइल पर पीड़ित के साथ गाली गलौज करने का ऑडियो हुआ था वायरल
(एक बार फिर सुने वायरल ऑडियो)
दरअसल उमरिया जिले के मानपुर नगर में निर्माणाधीन सड़क को लेकर मानपुर के निवासी भागीरथी भट्ट को सड़क के निर्माण को लेकर शिकायत रही है जिसके कारण उसके द्वारा जिले के कलेक्टर को इस संबंध में शिकायत दी गई थी। इसके बाद सड़क निर्माण के दौरान भागीरथी भट्ट और उसके बेटे के द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से पीडब्ल्यूडी के प्रभारी कार्यपालन यंत्री गजेंद्र गायकवाड को फोन लगाकर इस संबंध में बातचीत की गई इस दौरान दोनों के बीच बातचीत में कुछ हॉट-टाक हुई जिसके बाद कार्यपालन यंत्री गजेंद्र गायकवाड के द्वारा शिकायतकर्ता को मां-बहन की घटिया गालियां देते हुए उसे देख लेने की बात कही गई।
Umaria: गालीबाज PWD के कार्यपालन यंत्री गजेंद्र गायकवाड़ को क्लीन चिट,मोबाइल पर पीड़ित के साथ गाली गलौज करने का ऑडियो हुआ था वायरल
इस दौरान मोबाइल फोन में बातचीत और गाली गलौज का ऑडियो जो शिकायतकर्ता के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया था उसके द्वारा पुलिस थाना मानपुर और उमरिया कलेक्टर को शिकायत की गई। इसके बाद इस ऑडियो को सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल किया गया जिन लोगों ने भी इस ऑडियो को सुना सभी ने कहा कि यह कार्यपालनयंत्री तो बड़े ही गालीबाज प्रतीत होते हैं। इसके बाद वायरल ऑडियो और समाचार पत्र में छपे समाचारों और अधीक्षण यंत्री पीडब्लूडी रीवा के द्वारा प्रतिवेदन के आधार पर उपसचिव लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश शासन के द्वारा गालीबाज कार्यपालन यंत्री गजेंद्र गायकवाड को सस्पेंड कर दिया था।
Umaria: गालीबाज PWD के कार्यपालन यंत्री गजेंद्र गायकवाड़ को क्लीन चिट,मोबाइल पर पीड़ित के साथ गाली गलौज करने का ऑडियो हुआ था वायरल
वही इस पूरे मामले की शिकायत शिकायतकर्ता भागीरथी भट्ट के द्वारा कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को किए जाने के चलते कलेक्टर ने मामले की जांच एडीएम शिव गोविंद सिंह मरकाम को सौंपी थी, मामले की जांच में जो जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है उसमें यह की एडीएम शिव गोविंद सिंह मरकाम के द्वारा गालीबाज कार्यपालन यंत्री गजेंद्र गायकवाड को क्लीन चिट दिए जाने की जानकारी मिली है। जबकि वायरल ऑडियो में साफतौर पर सुना जा सकता है कि कार्यपालन यंत्री के द्वारा किस तरीके से मां-बहन की घटिया गालियां दी गई। हालांकि जांच के दौरान शायद कुछ तथ्य सामने आए होंगे जिसके चलते एडीएम साहब ने गालीबाज को क्लीन चिट देने का निर्णय लिया हो.? इसके अलावा भी अन्य कई वजह हो सकती है। सूत्र बताते हैं कि इसके पीछे कुछ अन्य लोगों का सपोर्ट गाली बाज के साथ है जो इस पूरे मामले में पैरवी करते देखे जा रहे थे .?