Shahdol: तेंदुआ और इंसान का एक साथ मिला शव,इलाके में फैली सनसनी

0
150
शहडोल (संवाद)। जिले के गोहपारू क्षेत्र में एक तेंदुआ और एक इंसान का सब आसपास मिलने पर ग्रामीण इलाके में सनसनी फैली हुई है। दोनों के शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों का अनुमान है कि उस इलाके में करंट फैलाया गया होगा जिसमें तेंदुआ और इंसान दोनों करंट की चपेट में आ गए होंगे, इस कारण दोनों की मौत हुई है।

Shahdol: तेंदुआ और एक इंसान का एक साथ मिला शव,इलाके में फैली सनसनी

यह पूरा मामला शहडोल जिले के गोहपारू वन परिक्षेत्र अंतर्गत चुहरी सर्कल के कोडर बीट मैं एक तेंदुआ और एक इंसान का शव मिला है। इसके बाद वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों का अनुमान है कि इस एरिया में वन्य प्राणियों के शिकार आदि के उद्देश्य से शिकारियो ने करंट लगाया होगा जिस कारण करंट की चपेट में आने से तेंदुआ और इंसान की मौत हुई होगी।

Shahdol: तेंदुआ और एक इंसान का एक साथ मिला शव,इलाके में फैली सनसनी

बता दे की इस इलाके में बाघ सहित अन्य जंगली जानवर मौजूद है और इस इलाके में शिकारी भी सक्रिय रहते हैं। ज्यादातर शिकारी बारिश के मौसम में शिकार की तलाश में रहते हैं। शिकारियो के द्वारा जंगली जानवरों के शिकार करने के उद्देश्य से जंगल के बीच या आसपास से गुजरी हाई टेंशन बिजली से कटिया तार के माध्यम से जंगल में खुली तार फैला देते हैं। जिसकी चपेट में आने से जंगली जानवर मर जाते हैं। लेकिन कभी कभार इंसान भी इस करंट में फस जाता है और उसकी मौत हो जाती है इस घटना में भी यही हुआ है।

Shahdol: तेंदुआ और एक इंसान का एक साथ मिला शव,इलाके में फैली सनसनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here