मउगंज (संवाद)। बड़ी खबर मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से सामने आई है जहां कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ एक बड़े अधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर (ADM) को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा जमीन बंटवारे के केस में फरियादी के पक्ष में फैसला देने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।
Raid Hand : ADM अशोक ओहरी 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की कार्यवाही
मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी रामनिवास तिवारी निवासी ग्राम खूझ तहसील नई गाड़ी जिला मऊगंज का जमीन पटवारी का केश अतिरिक्त कलेक्टर अशोक ओहरी के पास लगा था। इसके निराकरण और फरियादी के पक्ष में निर्णय देने के लिए एडीएम अशोक कुमार ओहरी के द्वारा फरियादी रामनिवास तिवारी से 20000 की रिश्वत मांगी गई थी।
Raid Hand : ADM अशोक ओहरी 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की कार्यवाही
पहले तो फरियादी ने एडीएम अशोक ओहरी को एडवांस के तौर पर 10 हजार रुपये दे दिए गए बाकी के बचे 10 हजार रुपये एडीएम के द्वारा मांगे जा रहे थे इस दौरान एडीएम और फरियादी के बीच बातचीत में 10000 से काम करके 5 हजार देने की बात तय हो गई।
Raid Hand : ADM अशोक ओहरी 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त रीवा की कार्यवाही
लेकिन इस दौरान पूरी बातचीत और पूरे घटनाक्रम की शिकायत फरियादी रामनिवास तिवारी ने लोकायुक्त रीवा से कर दी। शिकायत सत्यापन के बाद लोकायुक्त की टीम ने एडीएम अशोक हरी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया और आज 12 सितंबर को फरियादी रामनिवास तिवारी के द्वारा एडीएम के कक्ष कार्यालय कलेक्ट्रेट में जैसे ही रिश्वत की राशि 5 हजार दी गई, उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्यवाही कर रिश्वत की राशि 5000 सहित एडीएम अशोक कुमार ओहरी को गिरफ्तार कर लिया। रिश्वतखोर एडीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की जा रही है।