उमरिया (संवाद)। पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा महिला संबंधी अपराधो के तत्परता से निकाल हेतु लगातार समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है । मामले में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं अपृहता की दस्तयाबी हेतु ठोस कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश जारी किये है इसी कड़ी में थाना मानपुर एवं नौरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा धारा 363,366,376 के प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता हाथ लगी है जिसमें से थाना मानपुर पुलिस द्वारा 05 हजार के फरार इनामी आरोपी के पकड़ा गया है ।
Umaria: अपहरण और बलात्कार के फरार 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना नौरोजाबाद में दिनांक 29.02.24 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी लड़की रानी (परिवर्तित नाम) उम्र 16 वर्ष 07 माह घर से कही चली गई है जिसके संबंध में काफी पता तलाश किया गया परंतु कोई पता नही चला सका शंका है कि कोई अज्ञात आरोपी मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद में धारा 363 ताहि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।
Umaria: अपहरण और बलात्कार के फरार 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी प्रकार थाना मानपुर में दिनांक 01.05.2024 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 16 वर्षीय लड़की शालू (परिवर्तित नाम) घटना दिनांक को दोपहर 01 बजे घर से निकली परंतु घर वापस नही लौटी है आसपास नात रिश्तेदार में काफी पता-तलाश किया परंतु कोई पता नही चला है शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मानपुर में धारा 363 ताहि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।
Umaria: अपहरण और बलात्कार के फरार 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उक्त दोनो ही प्रकरणो पुलिस टीम द्वारा अपह़ता की पता तलाश एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु शीघ्र ही प्रयास किये गये । पुलिस द्वारा प्रकरण में भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये जिसके परिणामस्वरूप नाबालिग अपृहताओं को सकुशल खोज निकाला गया एवं प्रकरण में सामने आये तथ्यो के आधार पर मामले में धारा 366 एवं 376 ताहि का इजाफा कर मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास तेज कर दिये गये पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे किये गये प्रयासो के परिणामस्वरूप दोनो प्रकरण में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा कर मामले में विधिसंगत कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपीगणः- 01. मनोज बैगा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम डोडगवां (थाना नौरोजाबाद)।
02. श्रीकांत केवट उम्र 22 साल निवासी ग्राम हरदी (थाना मानपुर)।
Umaria: अपहरण और बलात्कार के फरार 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उपरोक्त कार्यवाही में थाना मानपुर से उप निरीक्षक अभिलाष सिंह सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह सहायक उप निरीक्षक आनंद केदार सहायक उप निरीक्षक चालक रामसेवक पटेल, प्रआर मिथलेश पटेल एवं थाना नौरोजाबाद से उप निरीक्षक वेद प्रकाश सिंह, प्रधान आरक्षक अवधेश, प्र.आर. प्रमोद पटेल, आरक्षक बृजेश यादव, आरक्षक नरेंद्र, आरक्षक अतुल मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है।
Umaria: अपहरण और बलात्कार के फरार 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Katni: जब कलेक्टर ने एक उफनते नाले को ट्रेक्टर में बैठ किया पार