Umaria : मढ़ीबाह में मिले शव के पास मिला हाथ से लिखा नोट,मेडिकल कालेज को दी जाए डेड बॉडी

0
232
उमरिया (संवाद)। जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित प्रसिद्ध मंदिर मढ़ीबाह के नजदीक कपिलधारा के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक सब बरामद किया गया है। शव की हालत देख यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उसकी मौत 4 से 5 दिन पहले हुई होगी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है और आगे की जांच में जुटी है।

Umaria : मढ़ीबाह में मिले शव के पास मिला हाथ से लिखा नोट,मेडिकल कालेज को दी जाए डेड बॉडी

घटनास्थल मे शव के पास से आधार कार्ड और अन्य कागज से मृतक की पहचान प्रवीण शुक्ला पिता सूर्य प्रकाश शुक्ला उम्र 38 वर्ष निवासी रामपुर बिरसिंहपुर पाली के रूप में हुई है। इसके अलावा एक और अन्य नोट बरामद किया गया है, जिसमें हाथ से लिखा गया है कि उसकी डेड बॉडी मेडिकल कॉलेज को दे दी जाए उसके शरीर के जो भी अंग उपयोग के लायक है वह सभी मेडिकल कॉलेज को दिए जाएं।

Umaria : मढ़ीबाह में मिले शव के पास मिला हाथ से लिखा नोट,मेडिकल कालेज को दी जाए डेड बॉडी

लेकिन बड़ा सवाल यह कि बिरसिंहपुर पाली के पास रामपुर का रहने वाला यह प्रवीण शुक्ला नामक युवक आखिर उमरिया के मढ़ीबाह कैसे पहुंचा और युवक की मौत की क्या वजह रही होगी.? उसने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है यह तो पुलिस के जांच का विषय है। लेकिन उसके शव के पास से मिले आधार कार्ड के साथ हाथ से लिखा नोट को सच मान लिया जाए तो यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होती है।

Umaria : मढ़ीबाह में मिले शव के पास मिला हाथ से लिखा नोट,मेडिकल कालेज को दी जाए डेड बॉडी

बताया गया कि मृत युवक का संपर्क उसके बिरसिंहपुर पाली स्थित परिवार से एक हफ्ते से नहीं हुआ था संभवत इसी के बाद युवक ने उमरिया के मढ़ीबाह पहुंच गया होगा, जहां से उसका संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने शव बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस जांच के बाद ही मामले की असली तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी।

Umaria : मढ़ीबाह में मिले शव के पास मिला हाथ से लिखा नोट,मेडिकल कालेज को दी जाए डेड बॉडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here