Market में इस दिन दिखाई देगा 1 हज़ार रुपये का नया नोट RBI ने किया बड़ा ऐलान

0
53
Market में इस दिन दिखाई देगा 1 हज़ार रुपये का नया नोट RBI ने किया बड़ा ऐलान
Market में इस दिन दिखाई देगा 1 हज़ार रुपये का नया नोट RBI ने किया बड़ा ऐलान

Market में इस दिन दिखाई देगा 1 हज़ार रुपये का नया नोट RBI ने किया बड़ा ऐलान 2000 रुपए की वापसी होगी. मतलब अब 2000 का नोट circulation में नहीं रहेगा. ये सबसे बड़ा नोट था जो  2016 में नोटबंदी के बाद आया गया, तब से लेकर अब तक जिसके पास भी ये नोट दिखाई दिया, उसे छुट्टे कराने के लिए दिक्कत हुई  लेकिन, अब जब 2000 रुपए का नोट बंद हो गया है  तो क्या 1000 रुपए का नोट नया आ पायेगा ।

1000 rupee note comeback

क्या 1000 रुपए का नोट Comeback करेगा. ऐसा मुमकिन भी है और नहीं भी. ये बड़े लेन-देन और दूसरे राज्यों और देशों के साथ Trade में बड़ी Currency की जरूरत होती है। पहले 1000 रुपए का नोट यही काम करता था. लेकिन, फिर 2000 रुपए का नोट आया. जिसने बड़े लेन-देन को और आसान कर दिया . अब जब 2000 रुपए का नोट बंद हो गया है तो ये कहना गलत नहीं कि 1000 रुपए के नोट की जरूरत पड़ सकती है ।

पापा की परियो की फोटो खीचने आया Vivo Drone Fying का तगड़ा स्मार्टफोन पावरफुल बैटरी के साथ

RBI can think

RBI का विचार है की ऐसी स्थिति में RBI एक बार फिर इसे लाने का विचार कर सकता है. जबकि, ये पूरी तरह से केंद्र सरकार पर निर्धारित करता है. सरकार के Advisors इस पर क्या सलाह देते हैं। ये फिर RBI ही बताएगी Market में इस दिन दिखाई देगा 1 हज़ार रुपये का नया नोट RBI ने किया बड़ा ऐलान

RBI Video viral

Market में इस दिन दिखाई देगा 1 हज़ार रुपये का नया नोट RBI ने किया बड़ा ऐलान RBI ने शुरू होने से पहले भी social media पर एक Video वायरल किया गया था  जिसमें दावा किया गया कि ये  1000 रुपये का नया नोट आ सकता है । लेकिन, ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. क्योंकि, सरकार की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है  . PIB Fact Check में भी इस social media पर वायरल हो रहे Video को फर्जी पाया था।

वीवो ने launch किया Vivo T2 Pro का 5G स्मार्टफोन शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ एमोलेड़ डिस्प्ले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here