खंडवा (संवाद)। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के अंतर्गत गुलगांव रैयत ग्राम रोजगार सहायक गजेंद्र सिंह राठौड़ ने आत्महत्या कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है । रोजगार सहायक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर वायरल किया है। वीडियो में अपनी मौत का जिम्मेदार पुनासा जनपद सीईओ रीना चौहान को बताया है। परिवारजनों ने भी कहा लम्बे समय है डिप्रेशन में चल रहे थे। रोजगार सहायक में आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो जारी कर अपने आपबीती बताई है वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है।
MP News:यहां एक रोजगार सहायक ने की आत्महत्या,Ceo पर लगाया प्रताड़ना का आरोप,वीडियो जारी कर बताया सुसाइड का कारण

दरअसल कार्य में लापरवाही को लेकर रोजगार सहायक गजेंद्र सिंह राठौड़ को निलंबित कर दिया गया था। आरोप लगाए जा रहे है कि बहाल करने के लिए पुनासा जनपद सीईओ द्वारा एक लाख रुपए की रिश्वत की राशि की मांग की जा रही थी। उसकी सैलरी भी पिछले कईं महीनों से उसे नहीं दी गई थी। इसी के चलते वह मानसिक रूप से परेशान हों गया था।
MP News:यहां एक रोजगार सहायक ने की आत्महत्या,Ceo पर लगाया प्रताड़ना का आरोप,वीडियो जारी कर बताया सुसाइड का कारण
रोजगार सहायक आत्महत्या से पहले वीडियो जारी कर बताई वजह
हमारे चैनल को सब्सक्राइब और शेयर जरूर करे।
https://youtu.be/xh0SXjUeWwU?si=4tkAa444EmN051Kh
सुसाइड से पहले ग्राम रोजगार सहायक ने एक वीडियो संदेश बनाया जिसमें पुनासा जनपद के सीईओ रीना चौहान को इसका दोषी बताया और उसने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी। ग्राम रोजगार सहायक गजेंद्र सिंह राठौर के परिजनों ने भी कहा लम्बे समय से डिप्रेशन में थे सैलरी को लेकर रिश्वत मांगी जा रही थी। उन्होंने आत्महत्या से पहले वीडियो बना कर वायरल किया है।
MP News:यहां एक रोजगार सहायक ने की आत्महत्या,Ceo पर लगाया प्रताड़ना का आरोप,वीडियो जारी कर बताया सुसाइड का कारण
