MP News: महाभारत के श्रीकृष्ण प्रताड़ित हैं अपनी IAS पत्नी से,भोपाल में पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

Editor in cheif
4 Min Read
Bhopal (संवाद)। प्रसिद्ध सीरियल महाभारत में श्री कृष्ण का महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाले नीतीश भारद्वाज को उनकी आईएएस पत्नी के द्वारा प्रताड़ना का मामला सामने आया है। इस संबंध में नितीश भारद्वाज ने राजधानी भोपाल के पुलिस कमिश्नर से इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी को मामले की जांच सौंपी है।

MP News: महाभारत के श्रीकृष्ण प्रताड़ित हैं अपनी IAS पत्नी से,भोपाल में पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

बीआर चौपड़ा के द्वारा बनाई गई महाभारत सीरियल में श्री कृष्णा के रूप में रोल अदा करने वाले और अपने अदाकारी से समाज में गीता का ज्ञान देने वाले नितीश भारद्वाज अब अपनी इस पत्नी की प्रार्थना का शिकार हो रहे हैं। उनके द्वारा अपनी पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इस संबंध में पुलिस से शिकायत कर यवाही करने की गुहार लगाई है।

MP News: महाभारत के श्रीकृष्ण प्रताड़ित हैं अपनी IAS पत्नी से,भोपाल में पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

Umaria News: रॉयल गेस्ट हाउस में नग्न अवस्था में मिला सैलानी का शव,जांच में जुटी पुलिस

दरअसल महाभारत के श्री कृष्णा नितीश भारद्वाज का विवाह मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी स्मिता भारद्वाज के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनों की दो जुड़वा बेटियां हैं जिनकी उम्र अब 12 साल के आसपास है। बताया गया कि काफी समय पहले से पति-पत्नी दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। बताया गया कि आईएएस पत्नी स्मिता भारद्वाज के गुस्सैल व्यवहार के चलते नितीश भारद्वाज के प्रयासों के बावजूद भी उनका शादीशुदा जीवन टूटने के कगार पर पहुंच गया है इस संबंध का केस भी मुंबई कोर्ट में चल रहा है।

MP News: महाभारत के श्रीकृष्ण प्रताड़ित हैं अपनी IAS पत्नी से,भोपाल में पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

नितीश भारद्वाज के द्वारा पुलिस में की गई शिकायत में बताया गया कि उनकी आईएएस पत्नी स्मिता भारद्वाज के द्वारा क्रूरता पूर्वक व्यवहार से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है। इतना ही नहीं उन्हें उनकी दोनों बेटियों से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। उनके द्वारा अगर अपनी बेटियों से मिलने का प्रयास किया जाता है तो उनकी इस पत्नी बेटियों के स्कूल भी बदल दिए जाते हैं।

MP News: महाभारत के श्रीकृष्ण प्रताड़ित हैं अपनी IAS पत्नी से,भोपाल में पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

Train Cancelleld: यात्रीगण सावधान,यहां जानिए ट्रेनों से जुड़ी बड़ी आपडेट,रेलवे ने 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को किया केंसिल

पत्नी के द्वारा ऐसा करने से जहां मासूम बच्चियों को भी मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है। वहीं उनकी पढ़ाई और बाल जीवन में भी बुरा असर पड़ रहा है। उनके भविष्य को लेकर उन्हें बेहद चिंता है लेकिन उनकी आईएएस पत्नी कई प्रकार से प्रताड़ित कर रही हैं। पुलिस कमिश्नर ने नितीश भारद्वाज की शिकायत पर अतिरिक्त डीपी से जांच करने और कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है। देखना होगा नितीश भारद्वाज की शिकायत पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है या फिर आईएएस पत्नी की के चलते पुलिस हाथ पैर हाथ धरे रह जाती है। आईएएस स्मिता भारद्वाज वर्तमान में राज्य मानव अधिकार आयोग में पदस्थ है।

MP News: महाभारत के श्रीकृष्ण प्रताड़ित हैं अपनी IAS पत्नी से,भोपाल में पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

Share This Article
1 Comment
  • माफ़ कीजियेगा ज़रा इस वाक्य पर नज़र दौड़ाएँ श्रीमान (रामानंद सागर के द्वारा बनाई गई महाभारत सीरियल में श्री कृष्णा के रूप में रोल अदा करने वाले और अपने अदाकारी से समाज में गीता का ज्ञान देने वाले नितीश भारद्वाज) जबकि, इस टी.वी.शो निर्माता बी.आर. चोपड़ा साहब हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *