MP: 5 फरवरी को 12वीं टॉपर छात्रों को मिलेगी स्कूटी और लैपटॉप, CM मोहन यादव का छात्रों को तोहफा

MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में 12वीं कक्षा के टॉपर छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी का समय आ गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा 5 फरवरी को 12वीं कक्षा के टॉपर छात्र-छात्राओं को स्कूटी और लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक जो भी छात्र कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास हुए हैं वह सभी इस योजना के पात्र होंगे।
Contents
MP: 5 फरवरी को 12वीं टॉपर छात्रों को मिलेगी स्कूटी और लैपटॉप, CM मोहन यादव का छात्रों को तोहफाMP: 5 फरवरी को 12वीं टॉपर छात्रों को मिलेगी स्कूटी और लैपटॉप, CM मोहन यादव का छात्रों को तोहफाMP: 5 फरवरी को 12वीं टॉपर छात्रों को मिलेगी स्कूटी और लैपटॉप, CM मोहन यादव का छात्रों को तोहफाMP: 5 फरवरी को 12वीं टॉपर छात्रों को मिलेगी स्कूटी और लैपटॉप, CM मोहन यादव का छात्रों को तोहफाMP: 5 फरवरी को 12वीं टॉपर छात्रों को मिलेगी स्कूटी और लैपटॉप, CM मोहन यादव का छात्रों को तोहफा
मिली जानकारी के मुताबिक 2023 24 में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा आयोजित परीक्षा में जो भी छात्र कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर आए हैं उन्हें सरकार की ओर से स्कूटी और लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। इस तरह कार्यक्रम में लगभग 90 हजार छात्रों को लैपटॉप की राशि दी जाएगी वही 5 हजार छात्रों को स्कूटी प्रदान किया। सरकार के द्वारा छात्रों को दिए जा रहे इन दोनों उपहार में राज्य सरकार के लगभग 225 रुपए करोड रुपए खर्च होंगे।
बता दे की सरकार के द्वारा छात्राओं को यह तोहफा रिजल्ट खुलने के बाद दिया जाना चाहिए था लेकिन किन्हीं कारण बस नहीं दिया जा सका जबकि रिजल्ट के बाद छात्रों को मिलने वाले तोहफे में देरी के कारण विपक्ष ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया था। लेकिन देर से भले ही आखिरकार सरकार इस योजना का लाभ अब छात्र-छात्राओं को देने जा रही है।
बता दे की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अभी हाल ही में जापान दौरे से लौटे हैं और इसके बाद पुनः वह अपने काम में लग गए हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है तभी से वह जनकल्याण की योजनाओं और उसके क्रियान्वयन के लिए लगातार प्रयासरत है।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के द्वारा पहले से चलाई जा रही योजनाओं का स्वरूप उन्होंने बिल्कुल नहीं बदला इस स्वरूप से लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा, जिसमें 5 फरवरी को कक्षा 12वीं में प्रवीण सूची पर रहे छात्र-छात्राओं को नियमानुसार स्कूटी और लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे।
Leave a comment