दतिया (संवाद)। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में कलेक्टर का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। जहां कार्य में लापरवाही बरतने के चलते 8 पटवारियो पर सस्पेंशन की कार्यवाही की गई है। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जुलाई महीने से राजस्व महा अभियान 2.0 के अंतर्गत तमाम राजस्व प्रकरणो का निराकरण किया जाना था। जिसमें इन पटवारियो की लापरवाही सामने आई है।
MP: कार्य में लापरवाही बरतना पड़ा महंगा, 8 पटवारी सस्पेंड,कलेक्टर का बड़ा एक्शन
मध्य प्रदेश शासन के द्वारा राजस्व विभाग के अंतर्गत आने वाले प्रकरणों के निराकरण के लिए अभियान के तौर पर जुलाई महीने से 31 अगस्त तक राजस्व महा अभियान 2.0 चलाया गया था। लेकिन कई जगहों पर पटवारी के लापरवाही सामने आई थी। दतिया जिले में इस अभियान के अंतर्गत ई केवाईसी और नक्शा तरमीम कार्य में आठ पटवारी की लापरवाही पाई गई जिसके चलते जिले के कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने इन 8 पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर के द्वारा
MP: कार्य में लापरवाही बरतना पड़ा महंगा, 8 पटवारी सस्पेंड,कलेक्टर का बड़ा एक्शन
कलेक्टर के द्वारा निलंबित किए गए पटवारी में दीपक गुप्ता पटवारी हल्का उनाव तह. दतिया,अतीक कुरैशी विजौरा, बेरछा तह. सेंवढ़ा, विश्वराज रामकर पटवारी हल्का आसुली तह. भाण्डेर, वीकेन्द्र सिंह रावत लॉच तह. इन्दरगढ़,अरविन्द्र कुमार उदैनिया सहदौरा तह. बड़ौनी, रचना मौर्य मैथानापाली, चर्राई तह. भाण्डेर, सुमित कुमार श्रीवास्तव पटवारी बसई तह. दतिया, ब्रजेष सिंह रावत पटवारी गोघारी तह. बड़ौनी शामिल है।