MP: यहां जानिए कैसे बारात में शामिल डीजे वाहन से 2 बारातियो की हो गई मौत

0
255
बैतूल (संवाद)। मध्यप्रदेश में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक बारात में शामिल डीजे वाहन से 2 बारातियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक बाराती महिला गंभीर रूप से घायल है हुई है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि डीजे वाहन अचानक तेजी से बैक करते हुए पलट गया, जिसमें 3 बाराती दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। घटना के बाद बारातियों ने आक्रोशित होकर डीजे सहित वाहन को आज के हवाले कर दिया।

MP: यहां जानिए कैसे बारात में शामिल डीजे वाहन से 2 बारातियो की हो गई मौत

घटना के संबंध में बताया गया कि बैतूल जिले के गुल्लर ढाना गांव से एक बारात जमुना ढाना गांव गई हुई थी, इस दौरान बारात जनवास से नास्ता करके विवाह के लिए रवाना हुई इस दौरान बारात में शामिल डीजे वाले से गाना बजाने को लेकर बारातियों से विवाद हुआ था। इसी विवाद से गुस्सा होकर डीजे वाहन का ड्राइवर अपने वाहन को तेज रफ्तार से बैक करते हुए वाहन को पलटा दिया।

MP: यहां जानिए कैसे बारात में शामिल डीजे वाहन से 2 बारातियो की हो गई मौत

माँ के लाडलो का दिल चुराने आ गयी Tata Nexon की धाकड़ कार पावरफुल इंजन के साथ एडवांस फीचर्स लैश

डीजे वाहन पलटने से तीन बराती इसकी चपेट में आ गए जिसमें दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इस घटना से बाराती आकर्षित हो उठे और उन्होंने डीजे सहित वहां को आपके हवाले कर दिया जिससे डीजे और वाहन जलकर खाक हो गए। हालांकि इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची है और वहां में लगी आग को काबू में किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

MP: यहां जानिए कैसे बारात में शामिल डीजे वाहन से 2 बारातियो की हो गई मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here