MP Election 2023: कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में जाकर बोले की, शिवराज ने 18 वर्ष में घर घर जाकर शराब दी जानिए तजा अपडेट 

0
218
MP Election 2023: कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में जाकर बोले की, शिवराज ने 18 वर्ष में घर घर जाकर शराब दी जानिए तजा अपडेट 
MP Election 2023: कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में जाकर बोले की, शिवराज ने 18 वर्ष में घर घर जाकर शराब दी जानिए तजा अपडेट 

MP Election 2023 कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में जाकर बोले की, शिवराज ने 18 वर्ष में घर घर जाकर शराब दी जानिए तजा अपडेट। अब आपको मीडिया के खबरों के मुताबिक बता दे की अठारह साल  में शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के प्रत्येक जिले में भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले दिए हैं। साथ ही घर-घर शराब पहुंचे सके ऐसी नियम बनाये गए और आज हर गांव और सड़क पर शराब दुकान खुलवाने का काम शिवराज सिंह चौहान ने किया है। लेकिन संंपूर्ण धतकर्म करने के उपरांत ठीक चुनाव से पहले उन्हें लाड़ली बहनों की याद आई है।

लेकिन उनकी सुरक्षा और आत्म सम्मान की रक्षा को लेकर आज भी वे टेंशन में नहीं है। और साथ ही बता दे की अब प्रदेश में नारी पर बढ़ते अपराध और अत्याचार इस बात के गवाह है। उक्त उदगार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने छिंंदवाड़ा विधानसभा के ग्राम उभेगांव व सिहोरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहाँ गया है।

MP Election 2023: कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में जाकर बोले की, शिवराज ने 18 वर्ष में घर घर जाकर शराब दी जानिए तजा अपडेट

MP Election 2023: कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में जाकर बोले की, शिवराज ने 18 वर्ष में घर घर जाकर शराब दी जानिए तजा अपडेट 
MP Election 2023: कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में जाकर बोले की, शिवराज ने 18 वर्ष में घर घर जाकर शराब दी जानिए तजा अपडेट

यह भी जाने :- 7TH Pay Commission: सुबह सुबह उठते ही केंद्रीय कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, सरकार ने डीए बढ़ोतरी में दी नई अपडेट

आज के लड़को ने वो छिंंदवाड़ा नहीं देखा जब केवल एक मालगाड़ी चलती थी

लेकिन अब आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाये की कमल नाथ ने कहा कि आज के लाधो ने वो समय वो छिंंदवाड़ा नहीं देखा जब केवल एक मालगाड़ी चला करती थी। लेकिन आज  छिन्दवाड़ा, पांढुर्ना और परासिया सहित अन्य स्थानों पर मॉडल रेलवे स्टेशन है। सिंचाई के लिये किसानों को पानी नहीं मिलता था तब किसी ने माचागोरा बांध की कल्पना भी नहीं की थीं। लेकिन  मुघे मालूम था।  कि बिन पानी खेती शून्य होती है। आज माचागोरा बांध की नहरों से सिंचाई का रकबा बढ़ा है, मोहखेड़ ब्लॉक में एक बांध और तालाब नहीं हुआ करते थे। लेकिन अब किसान भाई कि किस्मत चमक गई है।

MP Election 2023: कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में जाकर बोले की, शिवराज ने 18 वर्ष में घर घर जाकर शराब दी जानिए तजा अपडेट 
MP Election 2023: कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में जाकर बोले की, शिवराज ने 18 वर्ष में घर घर जाकर शराब दी जानिए तजा अपडेट

यह भी जाने :- Ayushman Card: अब बुजुर्गो की होगी बल्ले बल्ले, सरकार दे रही 5 लाख तक फ्री इलाज जाने पूरी डिटेल 

MP Election 2023: कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में जाकर बोले की, शिवराज ने 18 वर्ष में घर घर जाकर शराब दी जानिए तजा अपडेट

रोड  बिजली और पानी की व्यवस्थाएं 42 सालो के कार्यों का परिणाम

लेकिन अब बता दे की स्किल सेन्टर, गांव-गांव तक सड़कें, बिजली और पानी की व्यवस्थाएं मेरे पिछले 42 सालो  के कार्यों का परिणाम लेकिन आज सभी के सामने है। औऔर साथ ही उन्होंने ये भी कहाँ है  है इसके सबूत यहा के बुजुर्ग लोग है। और  कमल नाथ ने ये भी कहा कि मेरे लिये छिंंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र नहीं बल्कि मेरा घर है। और मैं संसद में हमेशा यह कहता था कि बाकी सांसद तो वोट लेकर यहां आए हैं, लेकिन मैं जनता का प्यार और विश्वास लेकर आया हु।

MP Election 2023: कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में जाकर बोले की, शिवराज ने 18 वर्ष में घर घर जाकर शराब दी जानिए तजा अपडेट 
MP Election 2023: कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में जाकर बोले की, शिवराज ने 18 वर्ष में घर घर जाकर शराब दी जानिए तजा अपडेट

यह भी जाने :- Umaria News: अदालत ने तुरंत कार्यपालन, यंत्री एसडीओ और मानचित्रकार को 5 वर्ष का कड़ोर कारावास 

और मैं ऐलान नहीं काम करने पर भरोसा करता हु

साथ ही बता दे की कमल नाथ ने ये भी कहा कि मैं ऐलान  नहीं काम करने पर भरोसा करता हूं। और मध्य प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ। और  सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली बिल, वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाई गई। लेकिन जो कार्य 15 माह की सरकार में हैं वे किसी से छिपाया नहीं है। लेकिन आगे भी होते किन्तु सरकार गिरा दी गई। और अब आप सभी जिम्मेदारी यह है की जिन्होंने सरकार गिराई उन्हें आप लोगों को जवाब देना है।

यह भी जाने :- Chhattisgarh Assembly Election 2023: चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, और निर्वाचन कार्यालय में की रिपोर्ट जानिए इसे बारे सब कुछ 

MP Election 2023: कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में जाकर बोले की, शिवराज ने 18 वर्ष में घर घर जाकर शराब दी जानिए तजा अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here