MP: यहां बड़ा चिन्धी चोर निकला तहसील का बाबू,किसान से 12 सौ घूस लेने का VIDEO वायरल,शोकाज नोटिस से बाबू का छूटा पसीना

Editor in cheif
2 Min Read
शिवपुरी (संवाद)। तहसील में पदस्थ एक बाबू की चिंधी चोरी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर लोग जहां तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं लोगों को कहना है कि इतनी छोटी सी रकम में अपनी नियत गमाने वाले बाबू की हरकत शर्मनाक है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है।

MP: यहां चिन्धी चोर निकला तहसील का बाबू,किसान से 12 सौ घूस लेने का VIDEO वायरल,शोकाज नोटिस से बाबू का छूटा पसीना

भारतीय सडको पर अपना जलवा दिखाने आई Toyota Corolla Cross की सुपरहिट कार जाने फीचर्स

मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले का है। जहां बदरवास तहसील के नकल शाखा में पदस्थ बाबू जितेंद्र शर्मा के द्वारा एक किसान से रिश्वत लेते समय का वीडियो वायरल हुआ है। बताया गया कि किसान अपने आराजी की जमीन की नकल निकलवाना चाहता था जिसके लिए वह तहसील के बाबू जितेंद्र शर्मा के पास पहुंचा था। लेकिन बाबू के द्वारा नकल निकलवाने के बदले ₹1200 की घूस मांगी जा रही थी।

MP: यहां चिन्धी चोर निकला तहसील का बाबू,किसान से 12 सौ घूस लेने का VIDEO वायरल,शोकाज नोटिस से बाबू का छूटा पसीना

नकल शाखा के बाबू जितेंद्र शर्मा के द्वारा घूस मांगे जाने से परेशान होकर किसान ने घूस देने के समय का वीडियो बनवा लिया जिससे अब वह सोशल मीडिया में वायरस किया है। बाबू के द्वारा घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद बदरवास तहसील के तहसीलदार में वीडियो का संज्ञान लिया है। तहसीलदार प्रदीप भार्गव के द्वारा नकल शाखा के बाबू जितेंद्र शर्मा को वीडियो के आधार पर शोकाज का नोटिस जारी किया है। घूस लेते का वीडियो  और शोकाज का नोटिस जारी होने के बाद नकल शाखा के बाबू जितेंद्र शर्मा के पसीने छूट रहे हैं।

MP: यहां चिन्धी चोर निकला तहसील का बाबू,किसान से 12 सौ घूस लेने का VIDEO वायरल,शोकाज नोटिस से बाबू का छूटा पसीना

सबके होश उड़ाने पेश हुई Honda Stylo का धाकड़ स्कूटर चुलबुले फीचर्स के साथ जाने कीमत

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *