टीकमगढ़ (संवाद)। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक साथ 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। बताया गया कि यह सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी छोड़ जुआ खेलने में मशगूल रहे हैं। जुआ खेलते समय का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने यह बड़ी कार्यवाही की है।
MP: एक साथ 6 पुलिस कर्मी सस्पेंड,एसपी की बड़ी कार्यवाही,यहां जानिए इसकी मुख्य वजह
दरअसल जवान खेलते समय का वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस के प्रति लोगों की मानसिकता में सवाल उठने लगे हैं उनका मानना है कि इस अवैध काम को पुलिस रोकने की बजाय उनके साथ जुआ फल में खेलते नजर आ रही है। हुए के फल में जुआ खेलते टीकमगढ़ जिले के कोतवाली और देहात थाने के पुलिसकर्मी शामिल रहे हैं। पुलिसकर्मियों के द्वारा बनके ताश पत्ते लेकर हार जीत का दांव लगाते नजर आए। वायरल वीडियो में भी यह नजारा देखा जा रहा है।
MP: एक साथ 6 पुलिस कर्मी सस्पेंड,एसपी की बड़ी कार्यवाही,यहां जानिए इसकी मुख्य वजह
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी के द्वारा 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया उन्होंने बताया कि उनके साथ और भी लोग जुआ खेल रहे थे जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है। जुआ खेलते समय का किसी ने अपने मोबाइल में इसका वीडियो शूट कर लिया जिसे अब सोशल मीडिया में वायरल किया गया है।
MP: एक साथ 6 पुलिस कर्मी सस्पेंड,एसपी की बड़ी कार्यवाही,यहां जानिए इसकी मुख्य वजह
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के द्वारा सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियों में एक प्रधान आरक्षक और पांच आरक्षक शामिल थे जिसमें मनोज अहिरवार कोतवा,ली, अनिल पचौरी कोतवाली, सूरज राजपूत कोतवाली भुवनेश्वर देहात थाना, सलमान खान दिगौड़ा थाना और रितेश मिश्रा शामिल रहे हैं। इसके अलावा भी वीडियो में लगभग 12 लोग दिखाई दे रहे हैं जिनकी पहचान करके कार्यवाही करने की बात कही गई है।