उमरिया (संवाद)। जिले में बदमाशों और अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि आम आदमी भर नहीं बल्कि उनके द्वारा दिनदहाड़े एक प्रशासनिक अधिकारी के साथ बदसलूकी करने के साथ उनके ड्राइवर की पिटाई कर दी।घटना की जानकारी के बाद पुलिस हरकत में आई है। वही तहसीलदार के ड्राइवर के साथ हुई मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई हैं जिसे अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है।
Umaria: तहसीलदार के साथ बदमाशो ने दिन दहाड़े की बदसलूकी,ड्राइवर से की मारपीट अस्पताल में भर्ती
TOYOTA का मार्केट डाउन कर देंगी Maruti की किलर लुक वाली Maruti Celerio कार, जानिए कीमत और फीचर्स
Contents
Umaria: तहसीलदार के साथ बदमाशो ने दिन दहाड़े की बदसलूकी,ड्राइवर से की मारपीट अस्पताल में भर्तीUmaria: तहसीलदार के साथ बदमाशो ने दिन दहाड़े की बदसलूकी,ड्राइवर से की मारपीट अस्पताल में भर्तीUmaria: तहसीलदार के साथ बदमाशो ने दिन दहाड़े की बदसलूकी,ड्राइवर से की मारपीट अस्पताल में भर्तीUmaria: तहसीलदार के साथ बदमाशो ने दिन दहाड़े की बदसलूकी,ड्राइवर से की मारपीट अस्पताल में भर्ती
पूरा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लोरहा के पास एनएच 43 के किनारे खड़े तहसीलदार कौशल सिंह के साथ 4 बदमाशों ने बदसलूकी की है। इसके अलावा उनके ड्राइवर उमेश पिता तुलसी राय उम्र 28 वर्ष के साथ जमकर मारपीट की गई है।दोपहर लगभग 12 30 बजे अचानक हुए इस हमले के बाद घायल ड्राइवर कौशल सिंह को जिला अस्पताल लाया गया है। जहा फिलहाल घायल चालक उपचारार्थ है।
Umaria: तहसीलदार के साथ बदमाशो ने दिन दहाड़े की बदसलूकी,ड्राइवर से की मारपीट अस्पताल में भर्ती
मामले में बताया कि ग्राम पाली में पीएम जनमन योजना को लेकर शासकीय कार्यक्रम रखा गया था,जिसमे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को शामिल होना था,इसी वजह से तहसीलदार कौशल सिंह अपने चालक के साथ हाइवे पर खड़े होकर कलेक्टर के आने का इंतज़ार कर रहे थे। इसी बीच गांव के स्थानीय चार बदमाश मौके पर पहुंचे और उलूल जुलूल बात करने लगे।
Umaria: तहसीलदार के साथ बदमाशो ने दिन दहाड़े की बदसलूकी,ड्राइवर से की मारपीट अस्पताल में भर्ती
मार्केट में गर्दा उड़ाने आया OPPO Reno 11 का 5G स्मार्टफोन जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ
इस दौरान तहसीलदार ने उन्हें समझाईश दी लेकिन उन्होंने इसी बीच उनके ड्राइवर पर हमला बोल दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की।इसके बाद बदमाश हाइवे के बगल में एक दुकान संचालक के साथ भी दुकान के अंदर घुसकर जमकर मारपीट की है।इस घटना के बाद पुलिस हरकत में है। देखना होगा पुलिस कब तक इन बदमाशों को गिरफ्त में लेती है।