Good News: पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी की यह तस्वीर देख मिल रही चारो ओर खूब प्रशंसा,आप भी देखिए Video में यह नजारा

Editor in cheif
4 Min Read
उमरिया (संवाद)। हमेशा से प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की की कार्य प्रणाली से आम जनमानस दुखी या परेशान होता देखा जाता रहा है। हर जगह गरीब तबके और सीधे-साधे लोगों को पुलिस का रवैया जहां प्रताड़ित या परेशान करने वाला होता है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी अपने रुतबे का रौब झाड़ते अक्सर देखा और सुना जाता रहा है। लेकिन यह दो अच्छी तस्वीर आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले से सामने आई है, जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की आम जनमानस में हमेशा से बनी तस्वीर से अलग मानवता की मिसाल दिखाई देती है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी का यह कृत्य की तस्वीर जिन-जिन लोगों ने भी देखा है वह उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।

Good News: पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी की यह तस्वीर देख मिल रही चारो ओर खूब प्रशंसा,आप भी देखिए Video में यह नजारा

मार्केट में धूम मचाने आ गई Yamaha की धांसू बाइक, ताकतवर इंजन के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

दरअसल बीते दिनों एक लगभग 80 वर्षीय ग्रामीण बुजुर्ग अपनी शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने मानपुर पहुंचता है। वह बुजुर्ग थाने में आकर जमीन पर बैठ जाता है और थाने में उपस्थित पुलिस कर्मियों से अपनी फरियाद सुनाने लगता है। इस दौरान थाने में मौजूद एएसआई रामसेवक पटेल उस बुजुर्ग के पास पहुंचते हैं और पहले उसे थाने में रखी बेंच पर बैठाते हैं और पूंछते हैं की दादा किस गांव से आए हो। इसके बाद एएसआई के द्वारा बुजुर्ग से पानी पीने और खाना खाने  के लिए पूछा जाता हैं। तब बुजुर्ग के द्वारा कहा जाता है कि उसे प्यास भी लगी है और भूख भी लगी है।

Good News: पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी की यह तस्वीर देख मिल रही चारो ओर खूब प्रशंसा,आप भी देखिए Video में यह नजारा

तब एएसआई रामसेवक पटेल के द्वारा उसे बुजुर्ग के लिए फौरन खाना और पानी मंगवाया जाता है। इतना ही नहीं एएसआई के द्वारा उस बुजुर्ग को अपने हाथों से भी खाना खिलाते नजर आते हैं। इसके बाद जब बुजुर्ग पेट भर के के खाना खा लेता है तब बुजुर्ग की शिकायत पुलिस कर्मियों के द्वारा सुनी और लिखी जाती है। पुलिस का यह व्यवहार देख बुजुर्ग के द्वारा पुलिस कर्मियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया। इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी बनाया गया जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वही जिन-जिन लोगों ने यह वीडियो देखा है वह ऐसे पुलिसकर्मी  की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दे की यह एएसआई रामसेवक पटेल वही है जो अक्सर पुलिस की गाड़ी चलाते देखे जाते हैं।

Good News: पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी की यह तस्वीर देख मिल रही चारो ओर खूब प्रशंसा,आप भी देखिए Video में यह नजारा

वहीं दूसरी तस्वीर जिले के चंदिया तहसील के नायब तहसीलदार कौशल सिंह की सामने आई है। जहां एक घटना में नायब तहसीलदार के ड्राइवर उमेश राय को चोट लगने से घायल होने के बाद तहसीलदार उसे न सिर्फ अस्पताल पहुंचाया, बल्कि अस्पताल में उसके साथ पूरे समय बैठे रहे। इस दौरान एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में तहसीलदार ने अपने ड्राइवर के अपने हाथों से जूते भी उतारे हैं। एक बड़े अधिकारी के रूप में माने-जाने वाले तहसीलदार के द्वारा एक छोटे कर्मचारी यानी ड्राइवर के प्रति उनकी भावना निश्चित रूप से मानवता के लिए एक मिसाल साबित होती है।

Good News: पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी की यह तस्वीर देख मिल रही चारो ओर खूब प्रशंसा,आप भी देखिए Video में यह नजारा

NH 43 मुआवजा घोटाला: जमीन के एक टुकड़ा का भी नहीं हुआ अधिग्रहण और मुआवजा करोड़ो में,धन्नासेठों की जालसाजी जांच में होगी उजागर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *