Shahdol: तहसीलदार और बाबू को कमिश्नर ने किया सस्पेंड, प्रकरणों में लापरवाही के चलते की गई कार्यवाही

Editor in cheif
3 Min Read
शहडोल (संवाद)। बड़ी खबर शहडोल जिले से है जहां जयसिंहनगर तहसील में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार और तहसील के एक बाबू सहायक ग्रेड 3 को सस्पेंड कर दिया गया है कमिश्नर शहडोल के द्वारा की गई कार्यवाही से पूरे जिले के राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। कमिश्नर की यह बड़ी कार्यवाही तहसील में तमाम प्रकरणों में लापरवाही के चलते की गई है।

Shahdol: तहसीलदार और बाबू को कमिश्नर ने किया सस्पेंड, प्रकरणों में लापरवाही के चलते की गई कार्यवाही

Shahdol: पटवारी के बाद ASI की मौत के बाद नींद से जागा प्रशासन,अवैध रेत के ठिकानों में ताबड़तोड़ कार्रवाई कई वाहन जप्त, रेत ठेका कंपनी के GM पर FIR दर्ज

मामले में कमिश्नर शहडोल BS जामोद के द्वारा जयसिंह नगर तहसील के प्रभारी तहसीलदार दीपेंद्र तिवारी और बाबू सहायक ग्रेड 3 खेमन सिंह को सस्पेंड करते हुए आदेश दिया है कि प्रभारी तहसीलदार दीपेंद्र तिवारी की निलंबन अवधि में शहडोल मुख्यालय कार्यालय कलेक्ट में अटैच किया जाता है। इस दौरान इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाता रहेगा। कमिश्नर शहडोल के द्वारा यह कार्यवाही मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण संहिता के नियम 1966 की धारा 9(1) (क) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लेते हुए किया गया है।

Shahdol: तहसीलदार और बाबू को कमिश्नर ने किया सस्पेंड, प्रकरणों में लापरवाही के चलते की गई कार्यवाही

आसमान चढ़े सोने के दाम, खरीदारी से पहले जानें 10 ग्राम का भाव

निलंबन आदेश में बताया गया कि तहसील कार्यालय जयसिंहनगर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि न्यायालयीन इन बटवारा/नामांतरण/ सीमांकन/बेदखली इत्यादि संबंधित प्रकरण पंजी में दर्ज नहीं पाए गए। जबकि तहसीलदार भी 300 से ज्यादा प्रकरणों को पंजी में दर्ज नहीं करने की बात स्वीकार की है। कई प्रकरणों में साल भर से ज्यादा का समय व्यतीत होने के बाद भी प्रकरणों की सुनवाई नहीं की गई। इसके अलावा सरकारी कामकाजों की फाइलों दस्तावेजों का संधारण और सुव्यवस्थित नहीं पाया गया।

Shahdol: तहसीलदार और बाबू को कमिश्नर ने किया सस्पेंड, प्रकरणों में लापरवाही के चलते की गई कार्यवाही

LIC स्कीम में सिर्फ 100 रुपये के निवेश पर होगा 75 हजार रुपये का लाभ

इसके अलावा भी तहसील कार्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार लग रहा। जिसके चलते कमिश्नर शहडोल बीएस जामोद ने जयसिंह नगर तहसील के प्रभारी तहसीलदार दीपेंद्र तिवारी और सहायक ग्रेड 3 बाबू खेमन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है कमिश्नर शहडोल के इस कार्यवाही से संभाग भर के जिलों के राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Shahdol: तहसीलदार और बाबू को कमिश्नर ने किया सस्पेंड, प्रकरणों में लापरवाही के चलते की गई कार्यवाही

16MP सेल्फी वाले इस कैमरा फोन पर बंपर डिस्काउंट, देखे फीचर्स

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *