Umaria: तहसीलदार के ड्रायवर के साथ हुई मारपीट मामले में कमिश्नर, ADGP और कलेक्टर ने की समीक्षा,घायल ड्राइवर का जाना हाल

0
197
उमरिया (संवाद)। जिले में नायब तहसीलदार के ड्रायवर के साथ हुई मारपीट की घटना की आयुक्त शहडोल संभाग  बी एस जामोद, एडीजीपी  डी सी सागर ने उमरिया पहुंचकर समीक्षा की तथा घायल डाइवर से अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। एडीजीपी शहडोल जोन ने आरोपियो की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। कमिष्नर शहडोल संभाग एवं एडीजीपी ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया।

Umaria: तहसीलदार के ड्रायवर के साथ हुई मारपीट मामले में कमिश्नर और ADGP ने की समीक्षा,घायल का जाना हाल

कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन बताया कि मारपीट करने वाले लोगों की घेराबंदी की गयी है। एक अपराधी गिरफ्तार भी किया जा चुका है। कलेक्टर ने जिला अस्पताल उमरिया में भर्ती डाइवर तथा उनके परिजनों से मुलाक़ात की तथा चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

Umaria: तहसीलदार के ड्रायवर के साथ हुई मारपीट मामले में कमिश्नर और ADGP ने की समीक्षा,घायल का जाना हाल

बता दे कि गुरुवार को ग्राम पाली में पीएम जनमन योजना को लेकर शासकीय कार्यक्रम रखा गया था,जिसमे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को शामिल होना था,इसी वजह से तहसीलदार कौशल सिंह अपने चालक के साथ लोढ़ा गांव के पास एनएच 78 पर खड़े होकर कलेक्टर के आने का इंतज़ार कर रहे थे। इसी बीच दोपहर लगभग 12:30 बजे गांव के स्थानीय चार बदमाश मौके पर पहुंचे और उलूल जुलूल बात करने लगे।

Umaria: तहसीलदार के ड्रायवर के साथ हुई मारपीट मामले में कमिश्नर और ADGP ने की समीक्षा,घायल का जाना हाल

छोरो को मदहोश करने आई Hero Mavrick 440 की क्रूजर बाइक खचाखच फीचर्स के साथ जाने कीमत

इस दौरान तहसीलदार ने उन्हें समझाईश दी लेकिन उन्होंने इसी बीच उनके ड्राइवर पर हमला बोल दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद बदमाश हाइवे के बगल में एक दुकान संचालक के साथ भी दुकान के अंदर घुसकर जमकर मारपीट की है। बदमाशों के द्वारा तहसीलदार के ड्राइवर उमेश राय के साथ मारपीट की गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया इसके बाद उसे उमरिया जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Umaria: तहसीलदार के ड्रायवर के साथ हुई मारपीट मामले में कमिश्नर और ADGP ने की समीक्षा,घायल का जाना हाल

Vivo का गेम ओवर क्योकि Oppo ने लॉन्च किया अपना शानदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here