उमरिया (संवाद)। देश की आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है। इसके लिए जिला मुख्यालय उमरिया में मुख्य समारोह कार्यक्रम का ध्वजारोहण उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन करेंगे। वही शहडोल जिले के स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का ध्वजारोहण शहडोल के नवागत कलेक्टर केदार सिंह करेंगे। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इसके बाद परेड और स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
उमरिया और शहडोल में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण, समान प्रशासन विभाग ने जारी किए निर्देश
15 अगस्त को मनाया जाने वाला आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस के लिए जिला मुख्यालय पर मनाया जाने वाला मुख्य समारोह के मुख्य अतिथियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। जिसमें मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिलों में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की सूची जारी की गई है।