दिनदहाड़े कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से 18 लाख की चोरी, कार का शीशा तोड़कर दिया घटना को अंजाम

उमरिया।। बड़ी खबर उमरिया जिला मुख्यालय के सबसे बड़े कार्यालय कलेक्ट्रेट से सामने आई है जहां परिसर के भीतर स्थित पंजीयन कार्यालय के सामने खड़ी एक कर से 18 लाख की चोरी होने की जानकारी मिली है। चोरी की घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा तफरी मच गई । कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक करकेली जनपद के अंतर्गत ग्राम बरही निवासी प्रमोद गुप्ता जमीन की रजिस्ट्री कराने कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पंजीयन कार्यालय पहुंचे हुए थे। इस दौरान वह अपनी कार बाहर खड़ी करके रजिस्ट्री के लिए पंजीयन कार्यालय के भीतर चले। इसी दौरान अज्ञात चोरों के द्वारा मौका पाकर कर का शीशा तोड़कर 18 लाख की चोरी को अंजाम दिया गया
बताया गया कि जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए प्रमोद गुप्ता अपने साथ 8 लाख नगद और 10 लख रुपए का सोना लेकर पंजीयन कार्यालय आए थे जहां वह नगदी और सोना कार के भीतर रखकर रजिस्ट्री कराने चले गए। तभी मौका पाकर अज्ञात चोरों ने कार का शीशा तोड़कर कार में रखे नगदी और सोना ले उड़े। यह खबर जैसे ही प्रमोद गुप्ता और उनके परिजन को लगी वह रोने बिलखने लगे। चोरी की घटना सुनकर कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद लोगों के बीच अपराध अफ्रीका माहौल निर्मित हो गया घटना की जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है।
Leave a comment