दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Benelli Leoncino 500 , जानिए फीचर्स ?

0
21

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,बेनेली कंपनी ने अपनी सुपर पावरफुल मोटरसाइकिलों के लिए भारतीय बाजार में बड़ा नाम कमाया है। कंपनी की ऐसी ही एक दमदार बाइक है। बेनेली लियोनसिनो 500, जिसका लुक क्रूजर है। और यह दमदार 500 सीसी इंजन से भी लैस है। इतना ही नहीं, बेहतरीन लुक और दमदार इंजन वाली इस क्रूजर मोटरसाइकिल में ब्रांड फीचर्स भी हैं। ऐसी स्थिति में कृपया हमें बताएं।

दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Benelli Leoncino 500 , जानिए फीचर्स ?

Benelli Leoncino 500 का इंजन

इंजन की बात करें तो बेनेली लियोनसिनो 500 में 500cc, 2-सिलेंडर इनलाइन, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, 4 वाल्व प्रति सिलेंडर, DOHC इंजन है। जो 8500 आरपीएम और 6000 आरपीएम पर 47.5 पीएस की पावर पैदा करता है। 46 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में वेट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। आपको बता दें कि यह क्रूजर बाइक 23 किमी प्रति लीटर तक का अच्छा माइलेज देती है।

दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Benelli Leoncino 500 , जानिए फीचर्स ?

ALSO READ iPhone का मटकना भुला देंगा Oppo का धाकड़ स्मार्टफोन, जनिए क्या है ? इसकी कीमत

Benelli Leoncino 500 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो बेनेली लियोनसिनो 500 में डुअल-चैनल स्विचेबल एबीएस के साथ प्रीलोड एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर भी मिलता है। इसमें आगे और पीछे लंबे डिस्क ब्रेक भी हैं। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टैकोमीटर आदि जैसी कई दिलचस्प विशेषताएं हैं।

 

दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Benelli Leoncino 500 , जानिए फीचर्स ?

Benelli Leoncino 500 की कीमत

कीमत की बात करें तो बेनेली लियोनसिनो 500 को आप भारतीय बाजार में 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं। ऐसे में एडवेंचर लवर्स के लिए यह बाइक एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here