भरोसा जीतकर तांत्रिक बाबा करता था महिलाओं से बालात्कार, एक बहन से बलात्कार करने पर उसके भाई ने बाबा को दी दर्दनाक मौत

Editor in cheif
3 Min Read

शहडोल (संवाद)। जिले में एक तांत्रिक बाबा के द्वारा झाड़फूंक के नाम पर ग्रामीण इलाके के ग्रामीणों को भूत-प्रेत, बाधा का डर दिखाकर खुद झाड़फूंक करने और बाद में परिवार का भरोसा जीतकर महिलाओं का बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने बहन की तबियत खराब होने पर तांत्रिक बाबा को भूत-प्रेत भगाने और झाड़फूंक करने के लिए बुलाया था। तांत्रिक बाबा ने झाड़फूंक के नाम पर महिला का बलात्कार किया। इस बात की जानकारी के बाद महिला के भाई ने तांत्रिक बाबा को दी दर्दनाक मौत।

 

Contents
शहडोल (संवाद)। जिले में एक तांत्रिक बाबा के द्वारा झाड़फूंक के नाम पर ग्रामीण इलाके के ग्रामीणों को भूत-प्रेत, बाधा का डर दिखाकर खुद झाड़फूंक करने और बाद में परिवार का भरोसा जीतकर महिलाओं का बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने बहन की तबियत खराब होने पर तांत्रिक बाबा को भूत-प्रेत भगाने और झाड़फूंक करने के लिए बुलाया था। तांत्रिक बाबा ने झाड़फूंक के नाम पर महिला का बलात्कार किया। इस बात की जानकारी के बाद महिला के भाई ने तांत्रिक बाबा को दी दर्दनाक मौत।दरअसल जिले के उधिया गॉव के निवासी शिवशंकर यादव की बहन बीमार थी इस दौरान उसका झारखंड निवासी और अपने ससुराल गोहपारू थाने के अंतर्गत ग्राम खम्हा में रहने वाला तांत्रिक बाबा अताउल्ला खान से उसकी मुलाकात हो गई। वह अपने ससुराल में रहकर झाडफ़ूंक किया करता था। जहाँ शिव शकर की बीमार बहन का झाड़फूक से कुछ आराम लगने पर उनके परिवार में बाबा का विश्वास कायम हो गया जिसका फायदा उठाते हुए बाबा अताउल्ला खान ने यह कहते हुए कि इस पर बुरी आत्मा का साया है उसकी बहन से  बन्द कमरे में अवैध संबंध बनाने लगा।कुछ समय बाद शिव शंकर को बाबा की इस करतूत का पता लग गया, जिससे उसे उसके इस लाचारी का फायदा उठाने की सजा देने योजना बनाकर एक बार पुनः बाबा को बहन की तबियत खराब होने पर  झाड़फूक करने के लिए झारखंड से शहड़ोल बुलाया। 21 सितबंर को शहड़ोल के ग्राम उधिया पहुचे बाबा ने झाड़फूक के बाद  बाइक से शहड़ोल के लिए रवाना हो रहा था तभी शिव शंकर ने भी उसके साथ उसी के मोटर साइकिल में बैठकर चला गया। पड़मनिया के जंगल मे पहुचते ही शिव शंकर ने बाथरूम करने का बहाना बनाकर तांत्रिक बाबा अताउल्ला खान के साथ मारपीट कर उसी के पैजामे से गला घोंटकर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया और उसकी बाइक व मोबाइल को वहां से ले जाकर सोन नदी में फेक दिया।वहीं इस दौरान कुछ दिनों से अताउल्ला के लापता होने पर ससुराल के लोगो ने गोहपारू थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 26 सितंबर को  सिंहपुर थाना क्षेत्र के पड़मनिया के जंगल मे एक अधजली लाश मिलने की सूचना मिली जिसकी पहचान लापता अताउल्ला खान के रूप में हुई।सिंहपुर पुलिस ने संदेह होने पर शिव शंकर यादव को थाने लाकर पूछताछ की तो हत्या और पूरी घटना से पर्दा उठ गया।  जिस पर पुलिस ने शिवशंकर के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल जिले के उधिया गॉव के निवासी शिवशंकर यादव की बहन बीमार थी इस दौरान उसका झारखंड निवासी और अपने ससुराल गोहपारू थाने के अंतर्गत ग्राम खम्हा में रहने वाला तांत्रिक बाबा अताउल्ला खान से उसकी मुलाकात हो गई। वह अपने ससुराल में रहकर झाडफ़ूंक किया करता था। जहाँ शिव शकर की बीमार बहन का झाड़फूक से कुछ आराम लगने पर उनके परिवार में बाबा का विश्वास कायम हो गया जिसका फायदा उठाते हुए बाबा अताउल्ला खान ने यह कहते हुए कि इस पर बुरी आत्मा का साया है उसकी बहन से  बन्द कमरे में अवैध संबंध बनाने लगा।

कुछ समय बाद शिव शंकर को बाबा की इस करतूत का पता लग गया, जिससे उसे उसके इस लाचारी का फायदा उठाने की सजा देने योजना बनाकर एक बार पुनः बाबा को बहन की तबियत खराब होने पर  झाड़फूक करने के लिए झारखंड से शहड़ोल बुलाया। 21 सितबंर को शहड़ोल के ग्राम उधिया पहुचे बाबा ने झाड़फूक के बाद  बाइक से शहड़ोल के लिए रवाना हो रहा था तभी शिव शंकर ने भी उसके साथ उसी के मोटर साइकिल में बैठकर चला गया। पड़मनिया के जंगल मे पहुचते ही शिव शंकर ने बाथरूम करने का बहाना बनाकर तांत्रिक बाबा अताउल्ला खान के साथ मारपीट कर उसी के पैजामे से गला घोंटकर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया और उसकी बाइक व मोबाइल को वहां से ले जाकर सोन नदी में फेक दिया।

वहीं इस दौरान कुछ दिनों से अताउल्ला के लापता होने पर ससुराल के लोगो ने गोहपारू थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 26 सितंबर को  सिंहपुर थाना क्षेत्र के पड़मनिया के जंगल मे एक अधजली लाश मिलने की सूचना मिली जिसकी पहचान लापता अताउल्ला खान के रूप में हुई।

सिंहपुर पुलिस ने संदेह होने पर शिव शंकर यादव को थाने लाकर पूछताछ की तो हत्या और पूरी घटना से पर्दा उठ गया।  जिस पर पुलिस ने शिवशंकर के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

 

Photo:google

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *