इस रील ने सोशल मीडिया में मचाया बवाल, ट्रेन के गेट पर लटककर बेटी बना रही थी रील,अचानक मां पहुंची और फिर दे थप्पड़….?

Editor in cheif
3 Min Read

Social media reel: रील बनाने के चक्कर में आजकल के युवक- युवतियां, महिलाए और पुरुषों में रील का इस कदर भूत सवार है कि वह अपनी जान को भी जोखिम में डालने से बाज नहीं आते। लगातार रील बनाने और सेल्फी लेने के चक्कर में हो रही घटनाओं की भी खबरें आती रहती हैं। लेकिन रील का क्रेज खत्म नहीं हो रहा है। एक ऐसी ही रील सोशल मीडिया में देखने को मिली है जिसमें एक लड़की चलती ट्रेन के दौरान गेट पर लटककर रील बनाने लगती है। इस दौरान अचानक उसकी मां वहां पहुंचती है और फिर दे थप्पड़ दे थप्पड़.?

हालांकि यह पूरा घटनाक्रम मां के द्वारा बेटी को कई थप्पड़ मारे जाने का भी वीडियो शूट हो गया। इसके बाद इसे जब सोशल मीडिया में अपलोड किया गया तब इस रील ने सोशल मीडिया में आग लगा दी। इस रील को देखने में काफी संख्या में व्यूज आए हैं। लड़की चलती ट्रेन में गेट के पास आकर एक गाने पर झूमने लगती है, वही उसके पास खड़ा एक लड़का वीडियो शूट करता है।

Sex Racket: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी,कस्टमर बनकर पहुंची पुलिस,आपत्तिजनक हालत में 5 युवतियां गिरफ्तार

इस दौरान लड़की की मां पहुंचती है और बेटी को रील बनते देख मां लड़की को पकड़कर दनादन थप्पड़ मारने लगती है। इस दौरान भी वीडियो शूट होते रहता है, जिसे अब सोशल मीडिया में जमकर व्यूज मिल रहे हैं। अलग-अलग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में कई कमेंट्स भी आ रहे हैं कुछ लोगों कहना है कि लड़की के रियल बनाने के दौरान मां के द्वारा थप्पड़ मारे जाने का जानबूझकर व्यूज पाने के लिए नाटक रचा गया है।

कई लोगों के कमेंट्स आए कि मां के थप्पड़ खाने के बाद अब रील बनाने का भूत उतर गया होगा। कुछ लोंगो कहना है कि मारपीट करना अच्छी बात नहीं, प्यार से भी समझाया जा सकता है। हालांकि मामला जो भी हो लेकिन रील बनाने के चक्कर में कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। ऐसे में एक लड़की के द्वारा चलती ट्रेन के गेट में लटककर रील बनाना बेहद रिस्की है। इसलिए एक मां के द्वारा थप्पड़ मारना एक सीख की नसीहत देता है।

Umaria News: 60 हजार नगद,11 नग ताश गड्डी और 13 बाईक के साथ पकड़े गए 13 जुआरी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *