Silk Suit Designs रक्षाबंधन पर घर ले आये नये डिजाईन वाले सिल्क फैब्रिक सूट

Desk
2 Min Read
Silk Suit Designs रक्षाबंधन पर घर ले आये नये डिजाईन वाले सिल्क फैब्रिक सूट

सलवार-सूट के कई Design Market में आपको देखने को मिल रहा है । वहीं फैंसी लुक पाने के लिए कई बार हम Fabric खरीदकर खुद कस्टमाइज करवाते हैं तो कभी रेडीमेड सूट खरीद लेते हैं। Silk Fabric का चलन एवरग्रीन फैशन में रहता है।

floor length suit designs

कुर्ती स्टाइल में आपको कई Design के सूट आसानी से मिल सकते है । ये  beautiful silk suit को डिजाइनर ब्रांड डेल्ही विंटेज द्वारा Design किया गया है। इस तरह के सूट के साथ आप दुपट्टा कैरी न करें। रेडीमेड में इस तरह का सूट आपको लगभग 2,500 रुपये तक में मिल सकता है ।

लडको को अपने birthday पर दे Nmax 155 Scooter गिफ्ट आधुनिक फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज

heavy work fancy suit design

फुल लेंथ की अनारकली के जगह आप घुटने तक के Design वाले कलीदार सूट को style कर सकती हैं। ये  Heavy Work वाले फैंसी सूट को Designer Rimple और हरप्रीत ने Design किया है। ये तरीके का मिलता-जुलता सूट आपको लगभग 4000 रुपये में आसानी से मिल सकता है । आप चाहे तो गोल घेरे की जगह Strut में भी इसे Design कर सकती हैं।

anarkali style suit

anarkali style suit में आपको अलग-अलग लेंथ में Design of suit देखने को मिल रहे है । ये  Beautiful suit को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने Design किया है। ये तरीके का सूट आप प्लेन चंदेरी सिल्क फैब्रिक खरीदकर गोटा-पट्टी लेस लगवाकर खुद style कर सकती हैं।

Ration Card में KYC Update करने पर सरकार दे रहे free में राशन ये आई बड़ी खबर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *