Punjab National Bank में आपका खाता है तो 12 अगस्त के पहले करे KYC नहीं तो खाता हो जाएगा बंद

0
78
Punjab National Bank में आपका खाता है तो 12 अगस्त के पहले करे KYC नहीं तो खाता हो जाएगा बंद
Punjab National Bank में आपका खाता है तो 12 अगस्त के पहले करे KYC नहीं तो खाता हो जाएगा बंद

Punjab National Bank में आपका खाता है तो 12 अगस्त के पहले करे KYC नहीं तो खाता हो जाएगा बंद PNB के करीब सवा तीन लाख खाते Unoperative हो सकते हैं। इन खाताधारकों ने अभी तक अपना kyc नहीं कराया है। ऐसे खाताधारकों को आगामी 12 अगस्त तक का वक्त दिया गया है। इसके बाद वह अपने खाते से पैसा भी नहीं निकाल पाएंगे। यदि उन्हें ऐसी स्थिति से बचना है तो शीघ्र ही kyc करवाना होगा।

How long have you got the time

Punjab National Bank में अपने ग्राहकों से 12.08.2024 तक अपने ग्राहक को जानें (kyc ) जानकारी अपडेट करने के लिए कहा है। ऐसा इसलिए, ताकि उनके खातों का कामकाज पहले की तरह सुचारु रूप से हो सके। Bank  वालो का कहना है कि ये निर्देश केवल उन ग्राहकों के लिए लागू है, जिनके खातों में 31.03.2024 तक kyc अपडेट होना बाकि था।Punjab National Bank में आपका खाता है तो 12 अगस्त के पहले करे KYC नहीं तो खाता हो जाएगा बंद

school जाने वाले बच्चो के लिए launch हुई Hero Lectro H8 की इलेक्ट्रिक साइकिल 40 km माइलेज के साथ

KYC Update what will happen if it doesn’t

Punjab National Bank का कहना है कि जो व्यक्ति आगामी 12 अगस्त तक kyc नहीं करवाएंगे, उनका Account unoperative हो जाएगा। इसे इस तरह से समझ सकते हैं कि उनका Account Fridge हो जाएगा। फिर वह अपने Account से ही अपना पैसा भी नहीं निकाल पाएंगे। वह चाहें तो अपने खाते में रकम जमा कर सकते हैं। लेकिन, उस Account  से लोन नहीं ले पाएंगे। Punjab National Bank में आपका खाता है तो 12 अगस्त के पहले करे KYC नहीं तो खाता हो जाएगा बंद

How to get KYC done

Punjab National Bank का कहना है कि ये अपनी जानकारी नवीनतम पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, नवीनतम फोटो, पैन, आय का प्रमाण, मोबाइल नंबर (यदि उपलब्ध हो तो) या कोई अन्य kyc जानकारी अपने ब्रांच में जा कर जमा करें। उसे Branch Manager Attest कर के kyc कर देंगे। ग्राहक चाहें तो वह PNB One, Internet Banking Services(IBS), Registered Email/Post भेज कर भी ऐसा कर सकते हैं। यदि वह चाहें तो अपने घर के नजदीक pnb  की किसी अन्य शाखा में भी 12.08.2024 तक व्यक्तिगत रूप से जाकर kyc करा सकते हैं।

64 वाट के चार्जिंग के साथ launch किया BSNL 5G Smartphone अमेजिग कैमरा क्वालिटी के साथ पावरफुल बैटरी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here