Umaria: खड़ी दोपहरी 43 डिग्री तापमान में कलेक्टर ने पेड़ की छांव में लगाई चौपाल,ग्रामीणों की समस्याओं सुन किया निराकरण

Editor in cheif
4 Min Read
उमरिया (संवाद)। शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नही, इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया जिला प्रशासन की टीम के साथ करकेली विकासखंड के ग्राम पंचायत पाली पहुंचे, जहां पर पेड़ के नीचे जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्रामीण जन भी कलेक्टर एवं पूरी जिला प्रशासन की टीम को अपने बीच पाकर प्रसन्न दिखाई दिए। ग्रामीणों व्दारा कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्याओ को रखा गया, जिसे ध्यानपूर्वक कलेक्टर ने सुनते हुए निराकरण के निर्देश दिए गए ।

Umaria: खड़ी दोपहरी 43 डिग्री तापमान में कलेक्टर ने पेड़ की छांव में लगाई चौपाल,ग्रामीणों की समस्याओं सुन किया निराकरण

28km माइलेज के साथ लांच हुईं Maruti Celerio की धाकड़ कार टनाटन फीचर्स के साथ जाने कीमत

जन चौपाल में कलेक्टर ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए स्कूल, आगनबाड़ी खुलने, मीनू के आधार पर नास्ता , भोजन मिलने , किसानों को खाद बीज मिलने, आयुष्मान कार्ड बनने, पषुओं के टीकाकरण, जल जीवन मिशन के तहत नल से जल मिलने, पेंशन मिलने, उचित मूल्य की दुकान से राशन मिलने के संबंध में जानकारी प्राप्त की । जिस पर ग्रामीणों ने योजनाओं का मिलना बताया गया।

Umaria: खड़ी दोपहरी 43 डिग्री तापमान में कलेक्टर ने पेड़ की छांव में लगाई चौपाल,ग्रामीणों की समस्याओं सुन किया निराकरण

ग्रामीणों ने बताया कि पानी प्रतिदिन नही मिल पा रहा है, जिस पर कलेक्टर ने जांच कर नल से जल उपलब्ध कराने के निर्देश जल जीवन मिशन के उप प्रबंधक को दिए। आपने ग्रामीणों से आव्हान किया कि नलो की टोंटी को तोड़े नही , इसके साथ ही पानी को व्यर्थ नही बहाये। आगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि आगनबाड़ी में 50 बच्चे दर्ज है जिसमे से 25 बच्चे प्रतिदिन आगनबाड़ी आते है, जिन्हें मीनू के आधार पर नास्ता, भोजन दिया जाता है। कार्य पालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि ग्राम में 36 हैंडपंप है जिसमे 34 चालू है, शेष 2 में रिपेयरिंग की जा रही है। ग्राम में 530 में से 342 लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाये गए है। ग्राम में जन मन आवास के 98 हितग्राहियों की दूसरी किश्त जारी की जा चुकी है। 20 हितग्राहियों को तीसरी किश्त जारी की गई है।

Umaria: खड़ी दोपहरी 43 डिग्री तापमान में कलेक्टर ने पेड़ की छांव में लगाई चौपाल,ग्रामीणों की समस्याओं सुन किया निराकरण

Activa का मार्केट ख़त्म क्योकि Yamaha ने लॉन्च किया अपना चार्मिंग लुक वाला स्कूटर, जानिए पूरी डिटेल्स

ग्रामीणों द्वारा नमक के उपयोग करने पर उसके काले हो जाने की बात कही गई, जिस पर कलेक्टर ने कहा कि वन्या प्लस अच्छे किस्म का है। नमक स्वास्थ्य के लिए लाभ दायक है। चौपाल में कृषि विभाग द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, कृषि यंत्रों, खाद बीज की उपलब्धता, पशु पालन विभाग द्वारा पशुओं के टीकाकरण, 1962 के माध्यम से पशुओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं, कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी दी गई।

Umaria: खड़ी दोपहरी 43 डिग्री तापमान में कलेक्टर ने पेड़ की छांव में लगाई चौपाल,ग्रामीणों की समस्याओं सुन किया निराकरण

जन चौपाल में  सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, सी ई ओ जनपद पंचायत राजेन्द्र त्रिपाठी ,  डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, सहायक संचालक मत्स्य विभाग आशीष नायक, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें के के पांडेय,  कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गजेंद्र गायकवाड़, कार्य पालन यंत्री आर ई एस, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय,  सरपंच, सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Umaria: खड़ी दोपहरी 43 डिग्री तापमान में कलेक्टर ने पेड़ की छांव में लगाई चौपाल,ग्रामीणों की समस्याओं सुन किया निराकरण

iPhone को उसकी नानी याद दिला देंगा Vivo का 200MP कैमरा क्वलिटी वाला 5G स्मार्टफोन, जाने इसकी कीमत और फीचर्स की जानकारी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *