कड़कड़ाती गर्मी से परेशान ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट लेकर आया है बम्पर सेल, मिलेंगे कम दाम में बेस्ट AC

Blogger
3 Min Read
flipkart ac offer

कड़कड़ाती गर्मी से परेशान ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट लेकर आया है बम्पर सेल, मिलेंगे कम दाम में बेस्ट AC ,आपको तो पता ही है की अभी के समय पर गर्मी कितनी बढ़ गयी है. गर्मी से पुरे घर में राजस्थान सा माहौल बन गया है. अगर आप भी इस कड़कड़ाती गर्मी से परेशान है और जल्द की इसका निराकरण करना चाहते है तो आपको बता दे की आज हम ऐसे Portable AC के ऑप्शंस लेकर आएं हैं, जिनको आप डिस्काउंट ऑफर के जरिए सस्ती कीमत में खरीद सकते है. आज के समय पर इनकी बहुत डिमांड है, इसलिए लॉयड और ब्लू स्टार जैसी कंपनियां पोर्टेबल एसी बेच रही है. आइये हमारे एआरटिकल के माध्यम से इनके बारे में जानते है.

यह भी पढ़िए :-Vespa की बत्ती बुझाने आ गया OLA का जबरदस्त लुक वाला नया स्कूटर, जाने कीमत

Lloyd 1 Ton 3 Star Portable AC

ये एक बहुत ही शानदार पोर्टेबल AC हैं, जो 3 स्टार रेटिंग के साथ फ्लिपकार्ट से 39,990 रुपए में खरीदने को मिल रहा हैं. आपको इसपर कई सारे बैंक ऑफर्स भी मिल रहे है, जिसके तहत आप इसे बड़े ही कम दाम में अपना बना सकते है. इसी के साथ इस AC पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिल रही है. जिसे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल जाएगा. इसी के साथ कंपनी ये दवा भी करती है की यह 15 परसेंट बिजली की भी कम खपत करता है.

कड़कड़ाती गर्मी से परेशान ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट लेकर आया है बम्पर सेल, मिलेंगे कम दाम में बेस्ट AC

Croma 1.5 Ton Portable AC

ये AC Croma ब्रांड का एक बहुत ही शानदार Portable AC हैं, जो 1.5 टन के साथ आता है और आप क्रोमा की ऑफिशियल वेबसाइट पर परचेज कर सकते है, जिसकी कीमत 43,990 रुपए की है. हम आपको बता दे की , वैसे इसकी कीमत 50 हजार रुपए है, जिसे आप शानदार डिजाइन के साथ काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. आपके लिए ये AC बेस्ट होने वाला है.

यह भी पढ़िए :-Haier ने भारतीय मार्केट में तहलका मचाने पेश की शानदार स्मार्ट टीवी की नई सीरीज, जाने पूरी खबर

Blue Star 1 Ton Portable AC

आपकी जानकरी के लिए बात दे की 1 Ton वाले Portable AC को आप दमदार कूलिंग के साथ खरीद सकते है और वैसे तो इसकी MRP 39,000 रुपये है, लेकिन आप इसे ऑनलाइन 33,990 रुपए में खरीद सकते हैं. इसी के साथ कंपनी का दावा है कि यह बिजली खर्च होने से भी बचाता है. वैसे तो आपको और भी पोर्टेबल एसी के ऑप्शंस देखने को मिल जाएंगे लेकिन आपको ये ac फ्लिपकार्ट ऑफर में काम दाम पर मिल रहे है. ये आपको आपको शिमला, मनाली जैसी फील देंगे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *