Big News: डीएम ने मीटिंग पर पेपर वेट फेंका तो विकासखंड अधिकारी ने डीएम को मार दिया जूता.? यहां जानिए आगे क्या हुआ

Editor in cheif
4 Min Read
आगरा (संवाद)। बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से आई है जहां विकास कार्यों की मीटिंग के दौरान जिले के डीएम के द्वारा सभी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के समीक्षा कर रहे थे इस दौरान डीएम ने विकासखंड अधिकारी की तरफ पेपर वेट फेंका तो विकासखंड अधिकारी ने अपना जूता उतार कर डीएम के ऊपर फेंक दिया मतलब साफ है विकासखंड अधिकारी के द्वारा डीएम को जूता मारने के जैसे हालात बने थे। इस दौरान मीटिंग में उपस्थित अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया बाद में विकासखंड अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Big News: डीएम ने मीटिंग पर पेपर वेट फेंका तो विकासखंड अधिकारी ने डीएम को मार दिया जूता.?यहां जानिए आगे क्या हुआ

दरअसल आगरा जिले में जिले के विकास कार्यों और शासन की योजनाओं की समीक्षा की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें आगरा जिले के जिलाधिकारी सहित तमाम विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे हैं इस दौरान दम एक-एक करके सभी अधिकारियों से उनके विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे और क्रमशः सभी से उसका जवाब ले रहे थे। यह बैठक जिलाधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में की जा रही थी जिसमें जिले भर के वरिष्ठ अधिकारी और विभाग प्रमुख उपस्थित रहे हैं।

Big News: डीएम ने मीटिंग पर पेपर वेट फेंका तो विकासखंड अधिकारी ने डीएम को मार दिया जूता.?यहां जानिए आगे क्या हुआ

बैठक के दौरान जब नंबर विकासखंड अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का आया तब जिलाधिकारी के द्वारा विकासखंड अधिकारी से सवाल जवाब तलब किया जिसमें डीएम ने कहा कि नगला कला उजरई में सड़क पर पानी भरता है इसकी शिकायत भी ग्रामीण कई बार कर चुके हैं लेकिन यह समस्या जस की तस है। इसी बात पर विकासखंड अधिकारी भड़क गए और उन्होंने कहा कि क्या सभी कामों के जवाबदारी उनकी है इसी दौरान दोनों के बीच में बहस बाजी शुरू हो गई।

Big News: डीएम ने मीटिंग पर पेपर वेट फेंका तो विकासखंड अधिकारी ने डीएम को मार दिया जूता.?यहां जानिए आगे क्या हुआ

इसी बहस बाजी के दौरान जिले के जिलाधिकारी ने पेपर वेट विकासखंड अधिकारी अनिरुद्ध सिंह की तरफ उछला जिससे वह भड़क गया और वह आओ देखा न ताव अपना जूता उतार कर डीएम की तरफ फेंक दिया। मतलब साफ है कि विकासखंड अधिकारी के द्वारा जिले के डीएम को जूता मारने की घटना की गई है। बैठक के दौरान यह घटनाक्रम देखने के बाद वहां उपस्थित सभी अधिकारियों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते यह घटनाक्रम पूरे जिले में फैल गया।

Big News: डीएम ने मीटिंग पर पेपर वेट फेंका तो विकासखंड अधिकारी ने डीएम को मार दिया जूता.?यहां जानिए आगे क्या हुआ

वही इस पूरे मामले में कलौंजी के एसडीओ ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस को की गई शिकायत में बताया गया कि डीएम के द्वारा विकास कार्यों और अन्य शासकीय योजनाओं की जानकारी ली जा रही थी और एक के बाद एक विभाग प्रमुखों से जानकारी चाही जा रही थी। इस दौरान जब विकासखंड अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का नंबर आया तब वह डीएम से बहसबाजी करने लगे और इस दौरान उन्होंने डीएम से अभद्रता भी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विकासखंड अधिकारी अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की कर ली है। वही डीएम ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर विकासखंड अधिकारी अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Big News: डीएम ने मीटिंग पर पेपर वेट फेंका तो विकासखंड अधिकारी ने डीएम को मार दिया जूता.?यहां जानिए आगे क्या हुआ

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *