Anuppur (संवाद)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी सरकार की एक मंत्री कि आज की सर चढ़कर बोल रही है। मंत्री और महिला प्रेमिका के बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री के द्वारा प्रेमिका को अपनी जान से ज्यादा प्यार करने की बात कही जा रही है वही महिला प्रेमिका भी मंत्री को बराबर रिस्पांस दे रही है। हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है।
BJP News: देखिये बीजेपी मंत्री के सिर चढ़कर बोल रहा आशिकी का भूत,चुनाव के दौरान प्रेमिका को जान से ज्यादा प्यार करने के बातचीत का ऑडियो वायरल
दर असल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 का अंतिम दौर चल रहा है। आगामी 17 नवंबर को मतदान की तारीख तय की गई है इसके ठीक पहले दीपावली के धनतेरस के दिन मध्य प्रदेश की मौजूदा शिवराज सरकार मैं कैबिनेट मंत्री रहे और अनूपपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बिसाहू लाल सिंह और एक उनकी महिला प्रेमिका की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसने भी सुना वह यही कहते नजर आए कि भाजपा मंत्री के सिर चढ़कर आशिकी का भूत सवार है।
BJP News: देखिये बीजेपी मंत्री के सिर चढ़कर बोल रहा आशिकी का भूत,चुनाव के दौरान प्रेमिका को जान से ज्यादा प्यार करने के बातचीत का ऑडियो वायरल
मध्यप्रदेश सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह और उनकी महिला प्रेमिका के बीच कुछ इस तरीके से बातचीत होते हुए आज की अंदाज़ पर पहुंच जाती है। बात धनतेरस की दिन की है, जिसमें मोबाइल पर बातचीत की शुरुआत होती है महिला प्रेमिका मंत्री जी से कहती है कि आज धनतेरस है उसकी पूजा अर्चना कर मैं कल सुबह आपके पास आकर मिलूंगी, और जो ट्रांसफर का पैसा मेरे पास जमा है उसे भी लेकर आऊंगी और आपको दूंगी।
BJP News: देखिये बीजेपी मंत्री के सिर चढ़कर बोल रहा आशिकी का भूत,चुनाव के दौरान प्रेमिका को जान से ज्यादा प्यार करने के बातचीत का ऑडियो वायरल
महिला प्रेमी की बात का जवाब देते हुए मंत्री विशाहू लाल सिंह के द्वारा कहा जाता है कि ठीक है कल सुबह आना और पैसे ले आना। दोनों के बीच बातचीत चलती रहती है महिला प्रेमिका के द्वारा कुछ पुराने कामों को करने के लिए भी कहा जाता है जिस पर मंत्री की सहमति दी जाती है कि ठीक है काम हो जाएगा। इस बातचीत के दौरान महिला प्रेमिका के द्वारा कहा जाता है कि वह कभी उसे नहीं छोड़े, क्योंकि वह उन्हें बहुत चाहती है। मंत्री के द्वारा भी महिला प्रेमिका की बात का जवाब देते हुए कहा जाता है कि मैं भी तुम्हें अपनी जान से ज्यादा प्यार करता हूं।
BJP News: देखिये बीजेपी मंत्री के सिर चढ़कर बोल रहा आशिकी का भूत,चुनाव के दौरान प्रेमिका को जान से ज्यादा प्यार करने के बातचीत का ऑडियो वायरल
महिला प्रेमिका मंत्री को अपने घर बुलाने कभी न्योता देती है जिसमें मंत्री के द्वारा कहा जाता है कि वह चुनाव के बाद उसके घर आएंगे और जल्दी उसे एक नई स्कूटी भी दिलाने के बाद मंत्री के द्वारा कही जाती है। निश्चित रूप से एक महिला प्रेमिका और मंत्री बिसाहू लाल सिंह के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना कहीं ना कहीं मंत्री की छवि को प्रदर्शित करता है। इसी के साथ बीजेपी पार्टी पर भी असर दिखाई दे रहा है। चूंकि प्रदेश भर में विधानसभा का चुनावी माहौल है और ऐसे में सरकार के किसी मंत्री का इस कदर का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होता है तो कहीं ना कहीं इसका खामियां पूरी पार्टी को उठाना पड़ सकता है।
BJP News: देखिये बीजेपी मंत्री के सिर चढ़कर बोल रहा आशिकी का भूत,चुनाव के दौरान प्रेमिका को जान से ज्यादा प्यार करने के बातचीत का ऑडियो वायरल
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि
प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ जल
पेयजल उपलब्ध करवाना नगरीय
निकायों का दायित्व है।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में
स्वच्छ जलप्रदाय सुनिश्चित
किया जाए। पेयजल की गु - 10/01/2026
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि वर्ष-2026
में विभागों की नीतियां और
योजनाएं किसानों को केंद्र में
रखकर बनेंगी। मध्यप्रदेश में
यह वर्ष-2026 कृषक कल्याण को
समर्पित रहेगा। प्रधानमंत्री
श्र - 10/01/2026
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि
प्रदेश दुग्ध उत्पादन को 20
प्रतिशत तक बढाने का लक्ष्य
सरकार ने निर्धारित किया है।
भावांतर योजना से किसानों को
उनकी फसल का वाजिब दाम मिल रहा
है और विभिन्न - 10/01/2026
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव द्वारा की गई वर्ष
2026 को कृषक कल्याण वर्ष के रूप
में मनाने की घोषणा 11 जनवरी को
पूरी होने जा रही है। प्रदेश
में कृषक कल्याण वर्ष 2026 का
शुभारंभ जंबूरी मैदान भोपाल
म - 10/01/2026
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने मेडिकल प्रवेश
परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही
बिटिया सुश्री अनामिका बैगा की
कोचिंग एवं पढ़ाई में हरसंभव
सहायता का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सीधी
प्र - 10/01/2026
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि
स्वामी श्री रामानन्दाचार्य
जी मध्यकालीन भक्ति आन्दोलन के
ऐसे महान संत थे, जिन्होंने
रामभक्ति को जन-जन तक पहुँचाया।
उस समय समाज जाति, वर्ग और ऊँच-नीच
के भ - 10/01/2026