Shahdol News: ASI के शासकीय आवास में देर रात तक घर में जमकर हाई हाई वोल्टेज ड्रामा, गांजा तस्करी मामले में की कार्रवाई। जी आपको सूत्रों के अनुसार बता दे की शहडोल जिले में गांजा तस्करी मामले में कार्रवाई के बाद सांठगांठ के आरोपों से घिरे एएसआई के घर रात में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था। जिससे रात 11 बजे के आसपास एक युवती पुलिस लाइन स्थित शासकीय आवास में पहुंच गई। और दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। चलिए आइये जानते हैं इस झगड़े के बारे में पूरी खबर।
Shahdol News: ASI के शासकीय आवास में देर रात तक घर में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा, गांजा तस्करी मामले में की कार्रवाई

यह भी जानिए :- MP Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर साधा निशाना, जानिए किसे बताया कांग्रेस का जय और वीरू
ASI के शासकीय आवास में देर रात तक घर में जमकर चला हाई वोल्टेज ड्रामा
साथ ही खबर मिलते ही डायल 100 और कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। और उन्होंने ये भी बताया गया है की बाद में युवती को कोतवाली लेकर आया गया। और पांच बजे तक युवती कोतवाली में ही रही। लेकिन पुलिस के अनुसार, युवती ने एएसआई अमित दीक्षित के खिलाफ लिखित शिकायत भी रात को कोतवाली पुलिस को दी है।

यह भी जानिए :- Karwa Chauth 2023: करवा चौथ की पूजा में मिट्टी की जगह आटे के दीपक क्यों जलाते है जानिए इसका कारण
Shahdol News: ASI के शासकीय आवास में देर रात तक घर में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा, गांजा तस्करी मामले में की कार्रवाई
गांजा तस्करी मामले में की कार्रवाई
साथ खबरों में ये भी बताया जा रहा है की युवती ने शिकायत की। और कहा की एएसआई व उनकी पत्नी ने मारपीट की है। और युवती का ये कहना था कि एएसआई ने पूर्व में रुपये लिए थे। और वो उनकी पत्नी का एएसआई से जुड़ी कई बातों को बताने के लिए उनके घर एएसआई पूर्व में साइबर सेल में पदस्थ रह चुके हैं। साथ ही में पुलिस ने गांजा तस्करों पर कार्रवाई की थी। और तब एएसआई की सांठगांठ सामने आ गई थी।

यह भी जानिए :- Karishma Kapoor: अजय देवगन ने की ऐसी हरकत करिश्मा कपूर के साथ, छोड़नी पड़ी फिल्म जाने सब कुछ
जानिए पूरा मामला
और कहा की बाद में एसपी ने निलंबित कर दिया था। और आरोप था कि एएसआई पहले से गांजा तस्करों के संपर्क में थे। साथ ही बताया गया है की युवती भी एक आरोपी की बहन है। एएसआई के आवास पर झगडे की जानकारी संज्ञान में आई है। और कोतवाली पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। और साथ ही ये भी कहा की जांच करा रहे हैं।
यह भी जानिए :- IME Rapid Electric Scooter: लड़कियों को इंप्रेस करने आई नई Electric स्कूटर, डेशिंग लुक के साथ मचाएंगी तहलका