Bilaspur Weather Update: कैसा बीतेगा नवम्बर महीना, बंफर पड़ेंगी थंड, जाने आपके शहरों का मौसम  

0
364
 Bilaspur Weather Update: कैसा बीतेगा नवम्बर महीना, बंफर पड़ेंगी थंड, जाने आपके शहरों का मौसम  
 Bilaspur Weather Update: कैसा बीतेगा नवम्बर महीना, बंफर पड़ेंगी थंड, जाने आपके शहरों का मौसम  

 Bilaspur Weather Update: कैसा बीतेगा नवम्बर महीना, बंफर पड़ेंगी थंड, जाने आपके शहरों का मौसम। जी हां अब हम खबरों के मुताबिक बता दे आपको की  नवंबर महीना शुरू हो चुका है। और नभ में बादल हैं। साथ ही इस वर्ष मानसूनी सीजन अच्छा रहा। न्यायधानी में औसत से अधिक वर्षा हुई। और पहाड़ी क्षेत्र पेंड्रारोड में भी स्थिति ठीक रही। लेकिन अक्टूबर में इसी वजह से ठंड का अहसास ज्यादा हुआ। साथ ही अब इसका पूरा असर अब नवंबर में भी पड़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण भले ही अभी तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। आइये जानते है नवम्बर महीने में कितनी पड़ सकती है थंड।

 Bilaspur Weather Update: कैसा बीतेगा नवम्बर महीना, बंफर पड़ेंगी थंड, जाने आपके शहरों का मौसम

Bilaspur Weather Update: कैसा बीतेगा नवम्बर महीना, बंफर पड़ेंगी थंड, जाने आपके शहरों का मौसम

यह भी जानिए :- Suzuki Max100: फिर से सबके दिलो को धड़काने आ रही Suzuki की पॉवरफुल बाइक,तगड़े फीचर्स से करेगी सबका पत्ता कट 

कैसा बीतेगा नवम्बर महीना

साथ ही जानकारी के अनुसार बता दे की मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस बार नवंबर में ज्यादा वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। लेकिन मानसून सीजन में पहाड़ों पर हुई बारिश की वजह से नवंबर में अच्छी ठंड पड़ने की उम्मीद दिखाई दे रही है। साथ ही इस महीने में औसत अधिकतम तापमान 28 से 33 डिग्री के बीच रहता है।  जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री के आसपास रहता है। लेकिन मौसम विभाग ने बताया है की शुरुआत में अभी न्यूनतम तापमान अधिक होने वाला है। लेकिन मौसम विभाग में बदलाव हो सकता है।

Bilaspur Weather Update: कैसा बीतेगा नवम्बर महीना, बंफर पड़ेंगी थंड, जाने आपके शहरों का मौसम

यह भी जानिए :- LIC Policy: बुजुर्गो की होगी मौज, LIC की इस पॉलिसी में निवेश करने पर मिलेंगे 1 लाख रुपये की पेंशन जाने सब कुछ 

 Bilaspur Weather Update: कैसा बीतेगा नवम्बर महीना, बंफर पड़ेंगी थंड, जाने आपके शहरों का मौसम

हवा में नमी की मात्रा

साथ ही बता दे आपको की मौसम वेधशाला के मौसम विज्ञानी डा.एचपी चंद्रा के अनुसार  पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा में नमी की मात्रा बढ़ गई है।  जिसके कारण प्रदेश के मध्य क्षेत्र के ओडिशा से लगे जिलों में एक दो जगहों  पर हल्की वर्षा होने की उम्मीद दिखाई दे रही है। प्रदेश में तीन नवंबर को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की उम्मीद  नहीं है।  बिलासपुर में हल्के बादल छाए रहेंगे।

Bilaspur Weather Update: कैसा बीतेगा नवम्बर महीना, बंफर पड़ेंगी थंड, जाने आपके शहरों का मौसम

यह भी जानिए :- MP Assembly Election: मध्यप्रदेश में नहीं चली मोदी-शाह की,आखिरकार शिवराज को सौंपी प्रदेश की कमान,यहां जानिए इसकी बड़ी वजह

मौसम का संकेत

1 बादल के छंटते ही सर्दी बढ़ने की उम्मीद दिखाई दे रही है।

2 10 दिन बाद मौसम ठंडा रह सकता है।

3 और सर्दी लगने से बचने  की तैयारी रखनी होगी।

4 सुबह व रात को कोहरा गहराता चला जाएगा।

5 रात में वाहन चलाते समय सावधानी रखें।

यह भी जानिए :- Katni News: CM से आगे है प्रॉपर्टी के मामले में ये दिग्गज, रिटर्निंग अधिकारी के समझ संपति का ब्योरा देते हुआ खुलासा जानिए डिटेल 

Bilaspur Weather Update: कैसा बीतेगा नवम्बर महीना, बंफर पड़ेंगी थंड, जाने आपके शहरों का मौसम

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here