LIC Policy बुजर्गो की होगी मौज, LIC की इस पॉलिसी में निवेश करने पर मिलेंगे 1 लाख रुपये की पेंशन जाने सब कुछ। अब हम आपको बता दे आप जानते होंगे की देश की सबसे बड़ी बिमा कंपनी में से एक हैं। इस कंपनी के पास काफी सुपरहिट प्लान है। लेकिन बात दे इस समय एलआईसी रिटायरमेंट प्लान काफी पॉपुलर है। तो हम आपके लिए एक नया प्लान लेकर आये है। तो बता दे इस नई पॉलिसी का नाम एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान है। ये एक सिंगल प्रीमिमय पॉलिसी है और इसमें एक बार निवेश करने पर आप हर साल 50 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते है इस नए प्लान के बारे में विस्तार से,
LIC Policy: बुजुर्गो की होगी मौज, LIC की इस पॉलिसी में निवेश करने पर मिलेंगे 1 लाख रुपये की पेंशन जाने सब कुछ

एक बार निवेश जीवनभर मिलेगी पेंशन
जानकारी के अनुसार बता दे की अगर आप निवेश करने का सोच रहे है तो बता दे की इस लक्ष्य के तहत किसी प्लान की खोज में हैं। तो फिर एलआईी न्यू जीवन शांति पॉलिसी आपके लिए बेहद काम की है। साथ ही इस पॉलिसी में एक बार निवेश पर रिटायरमेंट के बाद आपको रेगुलर पेंशन की गांरटी देता है। और इसका मतलब है कि एक निवेश के बाद रिटायरमेंट के बाद पूरी लाइफ पेंशन मिलती रहेगी। जिससे आपको तगड़ा लाभ मिलेगा। और यह एलआईसी की बेहतरीन पॉलिसी में से एक है।

यह भी देखे :- Aadhaar Card: आधार कार्ड में कैसे बदले मोबाइल नंबर, बिना डाक्यूमेंट के ऐसे करे अपडेट, जाने आसान तरीका
LIC Policy: बुजुर्गो की होगी मौज, LIC की इस पॉलिसी में निवेश करने पर मिलेंगे 1 लाख रुपये की पेंशन जाने सब कुछ
कितनी उम्र तय की गई
तो बता दे आपको इस एलआईसी की इस पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए शख्स को 30 साल से 79 साल के बीच में होना चाहिए। साथ ही इस प्लान में कोई रिस्क नहीं है। लेकिन फिर भी इसमें मिलने वाले लाभ के बारे में खासी पॉपुलरटी है। और बता दे इस एलआईसी प्लान को खरीदने के लिए कंपनी की और से दो प्रकार के ऑप्शन को दिया जाता है। इसमें पहला डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा डेफर्ड एन्यपटी फॉर ज्वाउंट लाइफ है। इस पॉलिसी में आप सिंगल के साथ में कंबाउंड वाले ऑप्शन का चुनाव भी कर सकते हैं। यह काफी बेस्ट पॉलिसी है।

यह भी देखे :- 25 Paise Coin: 25 पैसे का ये गैंडे वाला सिक्का बनायेगा करोड़पति बस करना होगा ये काम जाने डिटेल्स
जानें कैसे मिलेगी 1 लाख की पेंशन
जानकरी एक लिए बता दे की इस एलआईसी की न्यू जीवन शांति प्लान काफी खास है। और इसको खरीदने के साथ में अपकी पेंशन लिमिट फिक्स्ड हो सकती है। इसकी तय पेंशन आपको रिटायरमेंट के बाद पूरा जीवन भर मिलती रहेगी। और इस स्कीम में आपको तगड़ा ब्याज मिलता है और इस प्लान पर गौर करें तो यदि कोई 55 साल का शख्स इस प्लान को खरीदते समय 11 लाख रुपये जमा करता है और इसको 5 सालों के लिए रखता है तो फिर इस एक साल निवेश पर सालाना 1,01,880 रुपये से काफी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। 6 महीने के आधार पर मिलने वाली पेंशन की राशि 49 हजार 911 रुपये और महीने के हिसाब से 8,149 रुपये की पेंशन होगी।
यह भी देखे :- Big Train Accident: भीषण रेल हादसे में 4 यात्रियों की मौत की खबर 120 से सबसे ज्यादा घायल,पटरी से उतरने के कारण हुआ हादसा
कब कर सकते हैं सरेंडर
बहुत ही ख़ुशी की बात ये है की इस LIC की तरफ से न्यू जीवन शांति पॉलिसी के लिए एन्युटी रेट्स को बढ़ाया गया है। और LIC ने इस जनवरी एन्युटी रेट्स को बढ़ाया है। साथ ही इस पॉलिसी की खास बात ये है कि आप इस प्लान को कभी भी सरेंडर कर सकते हैं और इसमें 1.5 लाख रुपये का मिनिमम निवेश कर सकते हैं। जिसमे आपको तगड़ा रिटर्न मिलता है।
यह भी देखे :- PPF Scheme : PPF स्किम हकीकत में बनाएगा करोड़पति बस हर साल करना होगा इतना निवेश जाने पूरी खबर