Big News: पूर्व विधायक प्रमिला सिंह के पति पूर्व उमरिया कलेक्टर अमरपाल सिंह समेत 2 लोंगो पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज,महिला से पेट्रोल पंप हड़पने का मामला

Editor in cheif
3 Min Read

शहडोल (संवाद)। पूर्व भाजपा विधायक जयसिंहनगर प्रमिला सिंह के आईएएस पति पूर्व उमरिया कलेक्टर अमर पाल सिंह समेत दो लोगो के खिलाफ जयसिंहनगर थाना मे  धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 120B भादवि के तहत  मामला दर्ज किया गया है।

Contents
शहडोल (संवाद)। पूर्व भाजपा विधायक जयसिंहनगर प्रमिला सिंह के आईएएस पति पूर्व उमरिया कलेक्टर अमर पाल सिंह समेत दो लोगो के खिलाफ जयसिंहनगर थाना मे  धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 120B भादवि के तहत  मामला दर्ज किया गया है।रीवा की रहने वाली महिला खुशबू वर्मा पिता सुरेन्द्र कुमार वर्मा निवासी जोडौरी, थाना बैकुंठपुर जिला रीवा की शिकायत पर दर्ज किया गया है। महिला ने अजजा आयोग के साथ डीजीपी के समक्ष की थी शिकायत।मामले की शिकायतकर्ता खुशबू वर्मा पिता सुरेंद्र वर्मा निवासी थाना बैकुंठपुर जिला रीवा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूर्व विधायक प्रमिला सिंह के पति पूर्व उमरिया कलेक्टर अमरपाल सिंह सहित 2 लोंगो पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है मामले की जानकारी में बताया गया कि खुशबू वर्मा निवासी जिला रीवा का ग्राम कुशरवाह थाना जयसिंहनगर अंतर्गत हाईवे सड़क से लगा पेट्रोल की अधिकृत डीलर है पंप की असली मालिक है।शिकायत कर्ता खुशबू के नाम जयसिंहनगर अंतर्गत कुशरवाह में पेट्रोल पंप एलाट होने के बाद उसके निर्माण के लिए उनके परिचित आईएएस अमरपाल सिंह निवासी शहडोल के द्वारा प्रार्थी या को कहा गया कि उनकी पत्नी जयसिंह नगर क्षेत्र की विधायक है और मेरा निवास शहडोल में है। इसलिए वह पेट्रोल पंप का निर्माण की राशि मुझे दे दो मैं अपने आदमियों से पेट्रोल पंप का निर्माण करवा दूंगा।आईएएस अमरपाल सिंह की बातों में आकर प्रार्थीया खुशबू वर्मा ने पंप निर्माण की राशि अमरपाल सिंह को दे दी। इस दौरान अमरपाल सिंह ने तरुणेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति से मुझे मिलाया और कहा कि यह आपके पंप का निर्माण कार्य करवा देंगे। पेट्रोल पंप का निर्माण तो हो गया लेकिन मेरे नाम का पेट्रोल पंप को आईएएस अमरपाल सिंह और उसके सहयोगी तरुणेंद्र शर्मा के द्वारा धोखाधड़ी कर हड़पने का प्रयास किया जाने लगा। मेरे नाम का पेट्रोल पंप से लाखों रुपए का व्यापार पेट्रोल कंपनी से किया जाने लगा। मेरे द्वारा उनसे कई बार मेरा पेट्रोल पंप मांगे जाने पर मुझे धमकी दी जा रही है। महिला की शिकायत पर जयसिंह नगर थाना पुलिस ने पूर्व आईएएस अमरपाल सिंह और उसके सहयोगी तरुणेंद्र शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है।

रीवा की रहने वाली महिला खुशबू वर्मा पिता सुरेन्द्र कुमार वर्मा निवासी जोडौरी, थाना बैकुंठपुर जिला रीवा की शिकायत पर दर्ज किया गया है। महिला ने अजजा आयोग के साथ डीजीपी के समक्ष की थी शिकायत।

मामले की शिकायतकर्ता खुशबू वर्मा पिता सुरेंद्र वर्मा निवासी थाना बैकुंठपुर जिला रीवा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूर्व विधायक प्रमिला सिंह के पति पूर्व उमरिया कलेक्टर अमरपाल सिंह सहित 2 लोंगो पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है मामले की जानकारी में बताया गया कि खुशबू वर्मा निवासी जिला रीवा का ग्राम कुशरवाह थाना जयसिंहनगर अंतर्गत हाईवे सड़क से लगा पेट्रोल की अधिकृत डीलर है पंप की असली मालिक है।

शिकायत कर्ता खुशबू के नाम जयसिंहनगर अंतर्गत कुशरवाह में पेट्रोल पंप एलाट होने के बाद उसके निर्माण के लिए उनके परिचित आईएएस अमरपाल सिंह निवासी शहडोल के द्वारा प्रार्थी या को कहा गया कि उनकी पत्नी जयसिंह नगर क्षेत्र की विधायक है और मेरा निवास शहडोल में है। इसलिए वह पेट्रोल पंप का निर्माण की राशि मुझे दे दो मैं अपने आदमियों से पेट्रोल पंप का निर्माण करवा दूंगा।

आईएएस अमरपाल सिंह की बातों में आकर प्रार्थीया खुशबू वर्मा ने पंप निर्माण की राशि अमरपाल सिंह को दे दी। इस दौरान अमरपाल सिंह ने तरुणेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति से मुझे मिलाया और कहा कि यह आपके पंप का निर्माण कार्य करवा देंगे। पेट्रोल पंप का निर्माण तो हो गया लेकिन मेरे नाम का पेट्रोल पंप को आईएएस अमरपाल सिंह और उसके सहयोगी तरुणेंद्र शर्मा के द्वारा धोखाधड़ी कर हड़पने का प्रयास किया जाने लगा। मेरे नाम का पेट्रोल पंप से लाखों रुपए का व्यापार पेट्रोल कंपनी से किया जाने लगा। मेरे द्वारा उनसे कई बार मेरा पेट्रोल पंप मांगे जाने पर मुझे धमकी दी जा रही है। महिला की शिकायत पर जयसिंह नगर थाना पुलिस ने पूर्व आईएएस अमरपाल सिंह और उसके सहयोगी तरुणेंद्र शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *