अनूपपुर (संवाद)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कुएं के भीतर जहरीली गैस रिसाव के चलते दो किसने की दर्दनाक मौत होने की खबर मिली है। दोनों किसान मोटर पंप को बनाने कुए में उतरे थे लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी है। इसके बाद एसडीएआरएफ टीम रेस्क्यू अभियान प्रारम्भ किया है।
Anuppur: कुए में जहरीली गैस रिसाव से 2 किसानों की मौत,SDREF टीम ने किया रेस्क्यू प्रारम्भ
पूरा घटनाक्रम अनूपपुर जिले के जमुड़ी गांव का बताया गया है। जहां के निवासी किसान मदन सिंह और देवलाल सिंह कुएं में मोटर पंप का सुधार कार्य करने कुएं में उतरे थे। सबसे पहले कुएं में मदन सिंह उतरे थे। जिसकी मदद के लिए देवराज सिंह भी कुएं में उतर गए लेकिन देखते ही देखते दोनों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। इस दौरान बगल के एक किसान बोधन सिंह ने देखा कि दोनों कुएं में उतरे हैं लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा और रस्सी के सहारे कुएं में उतरने लगा लेकिन कुछ दूर जाते ही उसे घबराहट और बेचैनी होने लगी जिस कारण वह वापस बाहर निकल आया।
Anuppur: कुए में जहरीली गैस रिसाव से 2 किसानों की मौत,SDREF टीम ने किया रेस्क्यू प्रारम्भ
इसके बाद उसके द्वारा गांव के अन्य लोगों को इस बाबत जानकारी दी गई और स्थानी पुलिस को भी जानकारी दी गई इसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। वही कुएं से शव बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है जिन्होंने रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया है।