10 सितंबर से पहले जारी होंगी Ladli Behna Yojana की 16 वी किस्त जाने डिटेल्स

0
57
10 सितंबर से पहले जारी होंगी Ladli Behna Yojana की 16 वी किस्त जाने डिटेल्स
10 सितंबर से पहले जारी होंगी Ladli Behna Yojana की 16 वी किस्त जाने डिटेल्स

10 सितंबर से पहले जारी होंगी Ladli Behna Yojana की 16 वी किस्त जाने डिटेल्स  हर महीने 10 तारीख को लाड़ली बहनाओं को खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है लेकिन सितंबर महीने में 6-7 तारीख को तीज व गणेश चतुर्थी होने के कारण किस्त पहले भी जारी हो सकती है।

अमेजिन camera quality के साथ launch हुआ Vivo V31 Pro 5G smartphone 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ

Installment is received first when there is a festival

Ladli Behna Yojana के तहत मध्यप्रदेश (MP) सरकार हर महीने लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रूपए ट्रांसफर कर रही है। इस महीने में कोई तीज त्यौहार होता है उस महीने में किस्त का पैसा तय दिन से पहले लाड़ली बहनों के खातों में Transfer कर दिया जाता है। अगस्त के महीने में भी रक्षा बंधन होने के कारण तय समय से पहले ही लाड़ली बहनों के खातों में पैसे Transfer कर दिए गए थे और उन्हें राखी के गिफ्ट के तौर पर 250 रूपए अतिरिक्त दिए गए थे। सितंबर महीने में भी तीज व गणेश चतुर्थी का त्यौहार है इसके कारण ऐसी उम्मीद है कि सरकार लाड़ली बहनाओं के खातों में तय समय से पहले पैसे डालने का फैसला ले सकती है।

Shivraj Singh Chauhan had started the scheme

बता दें कि मध्यप्रदेश (MP) के पूर्व cm और वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में Ladli Behna Yojana की शुरूआत की थी। ये Yojana में 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। जिसके बाद से अभी तक Yojana के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये दिए जा रहे हैं। 10 सितंबर से पहले जारी होंगी Ladli Behna Yojana की 16 वी किस्त जाने डिटेल्स

5000mAh बैटरी के साथ launch हुआ Moto G35 का धांसू 5G smartphone खूबसूरत कैमरा क्वालिटी में

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here