Umaria: बगैर डिग्री के इलाज कर रहा था झोलाछाप बंगाली डॉक्टर, SDM ने कर दी क्लीनिक सील

0
239
उमरिया (संवाद)। अक्सर झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा अंग्रेजी (एलोपैथिक) दवाइयां से मरीजो का इलाज करते देखा गया है जबकि इनके पास डिग्री नहीं होती। बगैर डिग्री और पढ़ाई के यह बेखौफ लोगों का इलाज करते देखे जाते हैं खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह ज्यादा सक्रिय है। गांव गांव में क्लीनिक खोलकर हर मर्ज की दवा करते हैं। हालांकि अब इनके पैर शहरों तक फैल गए हैं। शहरों में भी कई जगहों पर ऐसी झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक देखी जाती है। खासकर ऐसी क्लिनिको में बंगाली डॉक्टर ही ज्यादातर पाए जाते हैं।

Umaria: बगैर डिग्री के इलाज कर रहा था झोलाछाप बंगाली डॉक्टर, SDM ने कर दी क्लीनिक सील

भैया की गर्लफ्रेंड को घुमाने हुई लांच KTM Duke 390 की फौलादी बाइक दनदनाते फीचर्स के साथ जाने कीमत

एक ऐसे ही मामले में उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर में एक झोलाछाप बंगाली डॉक्टर क्लीनिक खोलकर हर मर्ज की दावा करता है। इस दौरान बिरसिंहपुर पाली के एसडीम निरीक्षण के दौरान इस बंगाली डॉक्टर की क्लीनिक पहुंच गए जहां वह हर मर्ज की दवा देता है। एसडीएम के द्वारा बंगाली डॉक्टर से इलाज करने के संबंध में डिग्री मांगी गई लेकिन उसके पास से डिग्री नहीं मिली।

Umaria: बगैर डिग्री के इलाज कर रहा था झोलाछाप बंगाली डॉक्टर, SDM ने कर दी क्लीनिक सील

क्लीनिक पर मौजूद झोला छाप डॉक्टर टी सी विश्वास द्वारा मौके पर कोई डिग्री नही दिखाई गई, जिस कारण क्लीनिक को सील कीय गया। जांच के दौरान डेल्फी एल पॉउडर, इंस्टारिल एल एस, रिफासिजिल एम, फलुनिक प्लस, सिलनीडीपिन, टेलमीसटर्न, आई व्ही फ्लुइट मेट्रोजेल, सिरीज, डिस्पोवेन, ईडी टी ए वायल , आई व्ही, फ्लुइट नार्मल सलाईन पाई गई।

Umaria: बगैर डिग्री के इलाज कर रहा था झोलाछाप बंगाली डॉक्टर, SDM ने कर दी क्लीनिक सील

OYO Hotel ने बदल डाले अपने नियम में तो जान ले ये डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here