Umaria: भीषण गर्मी में गौवंशो को ना हो खाने और पानी की कमी,कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश

Editor in cheif
2 Min Read
उमरिया (संवाद)। 44 डिग्री टेंपरेचर और इस भीषण गर्मी में जहां लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं, वहीं जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रो के दौरे पर हैं, बल्कि ग्रामीणों के साथ बैठकर शासन की योजनाओं का लाभ कितना उन तक पहुंच रहा है इसकी भी जानकारी ले रहे हैं।

Umaria: भीषण गर्मी में गौवंशो को ना हो खाने और पानी की कमी,कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश

इसी क्रम में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया ने कौडिया 22 स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बताया गया कि गौशाला का संचालन ग्राम पंचायत व्दारा किया जा रहा है । गौशाला में 100 गायो के रखने की क्षमता है । वर्तमान में 120 गाय है ।

Umaria: भीषण गर्मी में गौवंशो को ना हो खाने और पानी की कमी,कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश

गरीबो की बजट में आया TVS XL100 का धांसू स्कूटर 80 km के माइलेज के साथ….

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गौशाला में 100 से उपर गायों के आने पर उसकी अलग से पंजी संधारित करें । इसके साथ ही गायों को भूंसा के साथ खली, चुनी आदि खिलाने की व्यवस्था की जाए खासकर इस भीषण गर्मी में जानवरों को पर्याप्त पानी दिया जाय । इस दौरान उन्होने गायो को दिए जा रहे भूंसे का भी अवलोकन किया ।

Umaria: भीषण गर्मी में गौवंशो को ना हो खाने और पानी की कमी,कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश

निरीक्षण दौरान गौशला के अंदर स्थित हैण्ड पंप चालू स्थिति में पाया गया लेकिन उसके पास बना फाउंडेशन टूटा हुआ पाया गया, जिसे दुरूस्त कराने के निर्देश दिए गए।

Umaria: भीषण गर्मी में गौवंशो को ना हो खाने और पानी की कमी,कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *