उमरिया (संवाद)। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोन में स्थित ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर पूरे साल भर में एक दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खोला जाता है। जिसके लिए जिले ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों और अन्य राज्यो के लोग भी पूरे सालभर इस दिन का इंतजार करते हैं। इस वर्ष भी बांधवगढ़ की जंगलों के बीच किला में स्थित राम जानकी मंदिर श्री कृष्ण जन्माष्टमी 27 अगस्त को सुबह 7:00 बजे से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा।
Umaria: साल में एक बार खुलता है बांधवगढ़ का ऐतिहासिक राम-जानकी मंदिर, 27 अगस्त को सुबह 7 बजे से होगा श्रद्धालुओं का प्रवेश
सालभर में एक बार बांधवगढ़ स्थित राम-जानकी मंदिर का गेट जन्माष्टमी पर खोला जाता हैं। यहां सबसे पहले रीवा रियासत के वंशज पूजा अर्चना करते है। उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगने वाले जन्माष्टमी के मेले के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु टाइगर रिजर्व के अंदर बने किले पर दर्शन हेतु पहुंचते है। सुबह 7 बजे से प्रवेश शुरू होता है जो 11 बजे तक जारी रहता हैं । दोपहर 2.30 बजे तक वापसी करनी अनिवार्य होती हैं । 5 बजे शाम तक टाइगर रिजर्व से सभी को बाहर कर दिया जाता है।
Umaria: साल में एक बार खुलता है बांधवगढ़ का ऐतिहासिक राम-जानकी मंदिर, 27 अगस्त को सुबह 7 बजे से होगा श्रद्धालुओं का प्रवेश
इस बार 27 अगस्त को रामजानकी मंदिर के गेट श्रध्दालुओ के लिए खोले जा रहे है, जहां पर पूजा अर्चना के पष्चात अन्य श्रध्दालु भी राम जानकी के दर्षन कर सकेगे । इस अवसर पर ताला गेट पर मेले का आयोजन किया जाता है , जिसकी समस्त तैयारियां प्रषासन व्दारा पूरी कर ली गई है। राम जानकी मंदिर तक जाने वाले श्रध्दालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा नही हो इसका खास ध्यान रखा गया है।