Umaria : पुणे पोर्से कार एक्सीडेंट मामले में असि. पुलिस कमिश्नर पहुंचे पीड़ित परिवार के घर,मामले में कार्यवाही की दी जानकारी

0
136
उमरिया (संवाद)। बीते दिनों महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक नाबालिक रईसजादे के द्वारा पोर्से कार से हुए एक्सीडेंट में एक महिला इंजीनियर सहित एक पुरुष सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई थी, इस मामले ने देश भर में हड़कंप मचा दिया। कई दिनों तक यह मामला नेशनल मीडिया की सुर्खियां बना रहा। इसी मामले के चलते पुणे के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर क्राइम ब्रांच उमरिया जिले के पाली में स्थित पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करने और उनके द्वारा मामले में अब तक की  गई कार्यवाही से अवगत कराने पहुंचे हुए थे।

Umaria : पुणे पोर्से कार एक्सीडेंट मामले में असि पुलिस कमिश्नर पहुंचे पीड़ित परिवार के घर,मामले में कार्यवाही की दी जानकारी

पुणे क्राईम ब्रांच के असिस्टेंट कमिश्नर मनोज पाटिल पुणे पोर्से कार एक्सीडेंट में मृत सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनीश अवधिया के बिरसिंहपुर पाली निवास स्थान पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की और संभावना दी है इस दौरान उन्होंने बताया कि इस मामले में पुणे पुलिस के द्वारा बड़े ही सूक्ष्मता से जांच की है और जो भी इस मामले में दो सही पाए गए हैं उन पर कठोर कार्यवाही करते हुए उन सभी को जेल में बंद किया गया है। पुलिस असिस्टेंट कमिश्नर में पीड़ित के परिजनों से कहा कि इस मामले में कहीं भी कोई कोताही नहीं बरती जा रही है, बल्कि इस मामले के हर बिंदुओं की जांच बड़ी ही सूक्ष्मता से की गई है।

Umaria : पुणे पोर्से कार एक्सीडेंट मामले में असि पुलिस कमिश्नर पहुंचे पीड़ित परिवार के घर,मामले में कार्यवाही की दी जानकारी

One Student One Laptop Yojana सरकार की तरफ से विद्यार्थियों को मिल रहे फ्री लैपटॉप जल्दी करे आवेदन

इस दौरान मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनीश अवधिया के परिजनों ने असिस्टेंट कमिश्नर से कहा कि एक्सीडेंट के बाद प्रारंभिक कार्यवाही या जांच में पुलिस का रवैया कुछ ठीक नहीं था। पुलिस भी बड़े बिल्डर के बेटे को मामले में बचाने के प्रयास में रही है, बाद में पुलिस एक्टिव हुई है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के परिजनों ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उनका मानना है कि कहीं ना कहीं उन्हें उस स्तर से या उतना न्याय नहीं मिल पाया जितना कि मिलना चाहिए। इसलिए वह मामले की जांच सीबीआई से कराना चाहते हैं।

Umaria : पुणे पोर्से कार एक्सीडेंट मामले में असि पुलिस कमिश्नर पहुंचे पीड़ित परिवार के घर,मामले में कार्यवाही की दी जानकारी

हमबता दे की बीते दिनों महाराष्ट्र के पुणे शहर में उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली निवासी ओम प्रकाश अवधिया के बेटे अनीस अवधिया सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर पुणे में नौकरी कर रहे थे। घटना के दिन अनीस अवधिया अपने एक महिला इंजीनियर के साथ होटल से खाना खाकर अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में पुणे के एक बड़े बिल्डर का नाबालिक बेटा पोर्से कार जिसकी रफ्तार 240 बताई जा रही थी, उससे जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनीश अवधिया और उसकी महिला इंजीनियर साथी अश्विनी कोष्टा निवासी जबलपुर की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Umaria : पुणे पोर्से कार एक्सीडेंट मामले में असि पुलिस कमिश्नर पहुंचे पीड़ित परिवार के घर,मामले में कार्यवाही की दी जानकारी

100w का फास्ट चार्जर के साथ launch हुआ Motorola G54 5G का स्मार्टफोन 7800mAh की पावरफुल बैटरी के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here