उमरिया (संवाद)। जिला चिकित्सालय उमरिया में पदस्थ सिविल सर्जन डॉक्टर के सी सोनी को एक महिला तू दूर हट जा तू हमारी नजरों से गिर चुका है कहते हुए एक महिला ने जमकर फटकार लगाई है। जबकि महिला के द्वारा भला बुरा कहने के बाद भी डॉक्टर के सोनी चुपचाप खड़े दिखाई दे रहे हैं इस संबंध का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं डॉक्टर के द्वारा कुछ गलत कारस्थानी जरूर की गई होगी। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है।
Umaria News: तू एक बत्तमीज है दूर हट जा,तू गिर चुका है हमारी नजरों में कहते हुए महिला ने सिविल सर्जन को फटकारा, देखिये वायरल वीडियो
मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो बीते दिनों हुई जिला अस्पताल में घटना का है जो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया गया कि जो महिला सिविल सर्जन डॉक्टर के सोनी को भला बुरा कहते हुए फटकार लगा रही है वह जिला पंचायत में कर्मचारी है। वायरल वीडियो में महिला के द्वारा डॉक्टर के सोनी को यह कहते हुए देखा और सुना जा सकता है कि तू एक बदतमीज आदमी है दूर हट जा, तू हमारे नजरों में गिर चुका है। हालांकि महिला के द्वारा डॉक्टर के सोनी के साथ इस अभद्र व्यवहार करने की असली वजह सामने नहीं आ पाई है।
Umaria News: तू एक बत्तमीज है दूर हट जा,तू गिर चुका है हमारी नजरों में कहते हुए महिला ने सिविल सर्जन को फटकारा, देखिये वायरल वीडियो
जबकि सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि बीते दिनों रात्रि करीब 12 बजे के बाद से लगभग रात्रि 2 बजे तक एक महिला के द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया। उसे समय भी यह अफवाह फैली हुई थी कि अस्पताल के एक पुरुष कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक कृत्य किया गया है। इस बात की चर्चा भी पूरे अस्पताल में रही है। सूत्रों के मुताबिक उक्त महिला के द्वारा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर के सोनी से बदतमीजी और भला बुरा कहने के पीछे भी पुरुष कर्मचारी के साथ हुए आपत्तिजनक कृत्य को ही इसकी वजह बताई जा रही है।
Umaria News: तू एक बत्तमीज है दूर हट जा,तू गिर चुका है हमारी नजरों में कहते हुए महिला ने सिविल सर्जन को फटकारा, देखिये वायरल वीडियो
अब बड़ा सवाल यह उठता है कि महिला के द्वारा एक अस्पताल के सबसे जिम्मेदार अधिकारी सिविल सर्जन को बड़े ही गंदे तरीके से भला बुरा कहते हुए फटकार लगाना कहीं ना कहीं जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा कोई ना कोई ऐसा कृत्य जरूर किया गया है जिससे उनके साथ ऐसा व्यवहार हुआ है। हालांकि इस वीडियो और सूत्रों से मिली जानकारी की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है।