Umaria: आदिवासी छात्रावास के अधीक्षक की लापरवाही आई सामने,शोकाज जारी कर 3 दिवस का दिया अल्टीमेटम

0
803
उमरिया (संवाद)। जिले के एक आदिवासी बालक छात्रावास में पदस्थ छात्रावास के अधीक्षक की लापरवाही सामने आई है जिसमें आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त के द्वारा अधीक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिसका जवाब अधीक्षक को तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Umaria: आदिवासी छात्रावास के अधीक्षक के लापरवाही आई सामने,शोकाज जारी कर 3 दिवस का दिया अल्टीमेटम

दरअसल छात्रावासों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और शासन के निर्देशों के अनुसार संचालित करने के उद्देश्य से आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बकेली निरीक्षण के दौरान पाया गया कि छात्रावास के अधीक्षक रामप्रसाद बैगा के द्वारा मीनू के आधार पर छात्रावास में रहवासी बच्चों को भोजन नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य तमाम सारी गतिविधियां भी निर्देशों के अनुसार नहीं हो रही हैं।

Umaria: आदिवासी छात्रावास के अधीक्षक के लापरवाही आई सामने,शोकाज जारी कर 3 दिवस का दिया अल्टीमेटम

Umaria News: 27 लाख की लागत से निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन,नपा अध्यक्ष रश्मि सिंह ने गुणवत्ता को लेकर दिए सख्त निर्देश

जिसके चलते सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक को शोकाज नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि जिले के पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बकेली में स्थित बालक आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण 19 जनवरी को किया गया था। लेकिन उसे समय आप अनुपस्थित रहे हैं। इसके बाद छात्रावास में उपस्थित बच्चों से जानकारी ली गई जिसमें यह पता चला है कि आपके रहवासी बच्चों को मीनू के आधार पर भोजन नहीं दिया जा रहा है।

Umaria: आदिवासी छात्रावास के अधीक्षक के लापरवाही आई सामने,शोकाज जारी कर 3 दिवस का दिया अल्टीमेटम

इसके अलावा छात्रावास के रहवासी बच्चे बीड़ी पीते भी पाए गए हैं इससे यह जाहिर होता है कि बच्चों में आपका नियंत्रण अच्छा नहीं है। इन तमाम मामलों को देखते हुए यह सुनिश्चित हो रहा है कि आपके द्वारा अपने कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरती जा रही है। छात्रावास में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी तैनात है लेकिन साफ सफाई भी तरीके की नहीं है। इसलिए आपकी लापरवाही और उदासीनता के चलते मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण संहिता के नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन है। जिसके चलते आपके कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है जिसके जवाब के लिए 3 दिवस का निर्धारित किया गया है।

Umaria: आदिवासी छात्रावास के अधीक्षक के लापरवाही आई सामने,शोकाज जारी कर 3 दिवस का दिया अल्टीमेटम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here