सीधी (संवाद)। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में चल रहे जुऐं के फड़ कार्यवाही नहीं करना,थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को बड़ा महंगा पड़ गया। मामले में डीएसपी की टीम ने जुआ फाड़ पर छापामार कार्यवाही कर 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उनके पास से लगभग 75 हजार की नगद राशि और 5 मोटरसाइकिल जप्त की है।
जुआ फड़ के खिलाफ कार्यवाही नहीं करना टीआई को पड़ा महंगा,थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
पुलिस से मेरी जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात्रि सीधी के थनहटा टोला में विश्वनाथ कुशवाहा के निर्माणधीन मकान में जुआ फड़ संचालित होने की जानकारी उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी को मिली थी। इसके बाद उप पुलिस अधीक्षक की टीम ने मौके पर जाकर छापामार कार्यवाही की है। जिसमें पुलिस ने 16 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जारी के पास से 76260 नगद और 5 मोटरसाइकिल जप्त की है।
जुआ फड़ के खिलाफ कार्यवाही नहीं करना टीआई को पड़ा महंगा,थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
मामले में कार्यवाही के बाद दौरान यह पता चला कि इस इलाके में जुएं का फड़ काफी समय से संचालित हो रहा था। जिस पर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा ने इसे संबंधित थाना पुलिस की लापरवाही माना है इसी वजह से पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी कोतवाली सहित 3 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों में थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय, सब इंस्पेक्टर आकाश सिंह राजपूत, आरक्षक अक्षय तिवारी और आरक्षक आजाद खान को निलंबित किया गया है।