हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,आपको पता होगा ही की हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। बड़ी संख्या में लोग इस बाइक को इस्तेमाल करते हैं। इस समय भी इस बाइक का भोकाल जारी है। बता दें की इस स्प्लेंडर के अलग अलग मॉडल खरीदने के लिए शोरूम्स पर काफी भीड़ लगी हुई है।
कंटाप माइलेज के साथ लॉन्च हुई ये बाइक , जानिए फीचर्स ?
इस बाइक की लोकप्रियता इतनी है की बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे जैसी पॉपुलर बाइकों ने इससे काफी गैप बना रखा है। आइये अब आपको बताते हैं की 76,306 रुपये की एक्स शोरूम कीमत वाली इस बाइक के नीचे के स्तर पर कौन कौन से वाहन हैं।
कंटाप माइलेज के साथ लॉन्च हुई ये बाइक , जानिए फीचर्स ?
हीरो स्प्लेंडर
आपको बता दें की यह हमारे देश की नंबर 1 बाइक है। बीते जुलाई माह में इस बाइक को 2,20,820 लोगों ने खरीदा है। हालांकि इसकी बिक्री में मासिक तथा सालाना दोनों स्तरों पर कमी नजर आयी है।
होंडा एक्टिवा
बीते जुलाई माह में यह स्कूटर बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर रहा है। इसको 1,95,604 ग्राहकों ने जुलाई माह में खरीदा। बता दें की इस स्कूटर की सालाना बिक्री में 45 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।
ALSO READ नये अवतार में launch हुआ Honda Activa का इलेक्ट्रिक स्कूटर गजब के फीचर्स में
होंडा शाइन
यह बाइक तीसरे नंबर पर रही है। इसको जुलाई माह में 1,63,402 लोगों ने खरीदा है। बता दें की इस बाइक की सालाना बिक्री में 58 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है।
कंटाप माइलेज के साथ लॉन्च हुई ये बाइक , जानिए फीचर्स ?
बजाज पल्सर
बाते जुलाई में इस बाइक को 95,789 लोगों ने खरीदा। जिसके बाद यह चौथे नंबर पर आ पहुंची है।