धर्म,ध्यान योग,पर्यटन और एडवेंचर खेलों का होगा समागम,अमरकंटक में नर्मदा जयंती पर तीन दिवसीय भव्य महोत्सव

Editor in cheif
4 Min Read
अनूपपुर (संवाद)।जिले की धार्मिक नगरी अमरकंटक में तीन दिवसीय धर्म आस्था ध्यान योग,पर्यटन और एडवेंचर खेलों का समागम आयोजित किया जाएगा,साथ ही इस महोत्सव और अधिक रोमांचक बनाने के पहली बार रोमांचक खेलों के साथ साथ टेंट सिटी और लेजर लाइट शो का आयोजन किया जा रहा है,03 फरवरी नर्मदा जयंती के एक दिन पूर्व से आरंभ होने वाले इस आयोजन में धर्म संस्कृति और पारंपरिक कला,नृत्य,भक्ति,धार्मिक अनुष्ठान के साथ साथ भव्यता प्रदान करने के लिए ध्यान योग और एडवेंचर्स खेलों की तीनों दिन प्रस्तुति दी जाएगी।

धर्म,ध्यान योग,पर्यटन और एडवेंचर खेलों का होगा समागम,अमरकंटक में नर्मदा जयंती पर तीन दिवसीय भव्य महोत्सव

जिले के कलेक्टर हर्षल पंचोली ने तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया है कि नर्मदा जयंती से आरंभ होने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन तीन फरवरी को प्रातः सात बजे से आठ बजे तक मैकल पार्क/राम घाट में विशेष योगाभ्यास कराया जाएगा,इसके साथ ही इसी समय पर आउटडोर एडवेंचर गेमों के तहत मेला ग्राउंड में हॉट एयर बैलून सफारी,पैरा सेलिंग, एटीबी बाइक, पेंटबॉल एवं बंजी जंपिंग का आयोजन किया जाएगा तथा शंभू धाम में ट्रैकिंग और कैंपेनिंग का आयोजन किया गया है।

धर्म,ध्यान योग,पर्यटन और एडवेंचर खेलों का होगा समागम,अमरकंटक में नर्मदा जयंती पर तीन दिवसीय भव्य महोत्सव

इसके बाद  प्रातः 10 बजे से एक बजे तक मां नर्मदा मंदिर प्रांगण से दीनदयाल चौक तक मां नर्मदा शोभायात्रा निकाली जाएगी,जिसके बाद मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में एक बजे से अखंड कीर्तन किया जाएगा इसी दिन रामघाट प्रांगण में दोपहर तीन बजे से तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव आयोजन का उद्घाटन रामघाट प्रांगण से किया जाएगा और शाम साढ़े सात बजे से रामघाट में महाआरती का आयोजन किया जाएगा,कलेक्टर हर्षल पंचोली ने  सभी जिलेवासियों से अपील की है कि मां नर्मदा की जन्मस्थली अमरकंटक में हो रहे इस आध्यात्मिक और धार्मिक आयोजन में शामिल होकर इसकी गरिमा बढ़ाएं।

धर्म,ध्यान योग,पर्यटन और एडवेंचर खेलों का होगा समागम,अमरकंटक में नर्मदा जयंती पर तीन दिवसीय भव्य महोत्सव

प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी विशेष प्रस्तुति
जिला प्रशासन अनूपपुर के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नर्मदा जयंती के दिन 04 फरवरी को देखने को मिलेगा इस दिन पूर्व के दिनों की तरह योग अभ्यास ध्यान आउटडोर एडवेंचर जिसमे हॉट एयर बैलून सफारी, पैरा सेलिंग,बंजी जंपिंग,पेंटबॉल अपने निर्धारित समय और स्थान पर आयोजित होंगे लेकिन 10 बजे से मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में पूजन एवं हवन के साथ कन्या भोज एवं महाप्रसाद के वितरण केबाद दो बजे से चार बजे तक रामघाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम,नर्मदा जयंती के विशेष आयोजन के तहत मेला ग्राउंड में ही प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति शाम आठ बजे से की जाएगी जिसमें मां नर्मदा एवं भगवान शिव के महात्म्य से जुड़े आध्यात्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

05 फरवरी को पुरुस्कार वितरण के साथ होगा समापन।

मां नर्मदा महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन का समापन 05 फरवरी को किया जाएगा इस दिन योगाभ्यास आउटडोर एडवेंचर्स गेमों के अलावा ट्रैकिंग और कैंपेनिंग के आयोजन पूर्व दिनों की भांति निर्धारित समय और स्थान पर किया जाएगा जिसके बाद दोपहर दो बजे से रामघाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके बाद शाम चार “बजे से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” थीम पर रंगोली,कविता गायन,एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन शाम छह बजे तक किया जाएगा,शाम साढ़े आठ बजे से स्थानीय लोककला मंच प्रस्तुति सांस्कृतिक संध्या उपरांत पुरुस्कार वितरण के साथ तीन दिवसीय मां नर्मदा महोत्सव का समापन किया जाएगा।

धर्म,ध्यान योग,पर्यटन और एडवेंचर खेलों का होगा समागम,अमरकंटक में नर्मदा जयंती पर तीन दिवसीय भव्य महोत्सव

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *