अनुपपुए (संवाद)। नया साल 2025 के शुरुआत में ही मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है, जिसमें 7 थाना प्रभारियों सहित कई पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा आदेश जारी कर तबादला किया गया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान के द्वारा जिले के भीतर तमाम थानों में पदस्थ साथ थाना प्रभारी सहित कार्यवाहक निरीक्षक निरीक्षक उप निरीक्षक सहित सहायक उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं जिसमें कुछ को इस थाने से उस थाने किया गया है। वहीं कुछ को पुलिस लाइन भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी तबादला सूची में रामनगर थाना प्रभारी अमर वर्मा को महिला थाना अनूपपुर भेजा गया है। इसी तरह अमरकंटक थाना प्रभारी कलीराम परते को पुलिस लाइन, थाना करण पठार प्रभारी संजय खालको को थाना भालूमादा प्रभारी बनाया गया है। राकेश वीक को थाना भालू माला से थाना चचाई प्रभारी बनाया गया है।
इसी तरह थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश कोल थाना जैतहरी से थाना करनपठार, कार्यवाहक निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी को पुलिस लाइन से थाना अमरकंटक, उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते को थाना बिजुरी से चौकी प्रभारी फुनगा, निरीक्षक शिव प्रसाद शुक्ला थाना चचाई से थाना जैतहरी, उपनिरीक्षक सुमित कौशिक को चौकी प्रभारी फुनगा से थाना प्रभारी रामनगर, , सहायक उप निरीक्षक अरविंद राय को पुलिस सहायता केंद्र वेंकट नगर से थाना भालूमाड़ा, सहायक उप निरीक्षक सुरेश अहिरवार पुलिस सहायता केंद्र वेंकट नगर से थाना कोतमा भेजा गया हैं।