Shahdol News: यहां जानिए जनदर्शन के दौरान कहां-कहां से गुजरेगा सीएम शिवराज का काफिला, सीएम का ग्राम सकरा में परिचर्चा और भोज का कार्यक्रम स्थगित

Editor in cheif
5 Min Read
Shahdol News: यहां जानिए जनदर्शन के दौरान कहां-कहां से गुजरेगा सीएम शिवराज का काफिला, सीएम का ग्राम सकरा में परिचर्चा और भोज का कार्यक्रम स्थगित
शहडोल (संवाद)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 23 अगस्त को शहडोल जिले के दौरे के दौरान उनके जनदर्शन का काफिला नगर के विभिन्न सड़कों और चौराहे होते हुए लल्लू सिंह चौक से प्रारंभ होकर पॉलिटेक्निक ग्राउंड में समाप्त होगा। इस दौरान 40 जगहों पर विभिन्न संगठनों के द्वारा सीएम का स्वागत किया जाएगा। जिसके पश्चात पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित सभा में सीएम छात्र छात्राओं को स्कूटी और लैपटॉप का वितरण करेंगे इसके अलावा जिले भर के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात सीएम शिवराज सिंह चौहान का प्रस्तावित कार्यक्रम ग्राम सकरा में आयोजित संत और ग्रामीणों के साथ परिचर्चा और भोज का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

Shahdol News: यहां जानिए जनदर्शन के दौरान कहां-कहां से गुजरेगा सीएम शिवराज का काफिला, सीएम का ग्राम सकरा में परिचर्चा और भोज का कार्यक्रम स्थगित

शहडोल संभागीय मुख्यालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान का जनदर्शन कार्यक्रम लल्लू सिंह चौक से प्रारंभ होगा और प्रमुख मार्गो से होते हुए इंदिरा चौक, गणेश मेडिकल गांधी चौक, महादेव पुष्प भंडार, होटल अभय, चंद्रलोक वस्त्रालय, प्रयाग फोटोकॉपी, भारत गैस एजेंसी, नगरपालिका एटीएम, नगर पालिका गेट, रूपमिलन वस्त्रालय, पोस्ट ऑफिस गेट 1, पोस्ट ऑफिस गेट 2, महिला मंडल, राजेंद्र क्लब, सुमित पान की दुकान, स्वामी विवेकानंद परिसर, चौधरी एजेंसी,सोनांचल प्रेस, यादव की चाय दुकान, पेट्रोल पम्प, स्टार पॉइंट, जायसवाल के सामने, मैरिज के बगल में, चाइनीस फूड स्टॉल, सिटी केबल, अंबेडकर चौक के पहले, अंबेडकर चौक के बाद, इंडियन कॉफी हाउस, एमआरआई सेंटर, कुंती द्विवेदी का घर, पेट्रोल पंप के बगल में, सरस्वती स्कूल, सरस्वती स्कूल मोड, योगेंद्र चतुर्वेदी का घर, शहडोल डेंटल, शर्मा वेल्डिंग और पॉलिटेक्निक आवासीय परिसर होते हुए पॉलिटेक्निक ग्राउंड पहुंचेगी जहां सीएम की सभा का आयोजन किया गया है।
इसी तरह जहां जहां से सीएम का काफिला गुजरेगा और जिन जगहों को चिन्हित किया गया है, वहां वहां तमाम संगठनों के द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया जाएगा। जिसमें क्रमश: कपड़ा व्यापारी संघ, ऑटोमोबाइल संघ, दवा विक्रेता संघ, लाडली बहना स्वागत मंच, सब्जी मंडी व्यापारी संघ, आशा उषा और आशा सहयोगी संघ, जैन समाज, गुरुजी अध्यापक मोर्चा संघ, महिला मोर्चा, आउटसोर्स कर्मचारी संघ, किराना व्यापारी संघ, भारतीय मजदूर संघ, वैश्य समाज, ब्राह्मण समाज, ब्राह्मण महिला समाज, सिख समाज, अल्पसंख्यक मोर्चा, भारतीय किसान संघ, संविदा कर्मचारी संघ, विद्यार्थी परिषद शहडोल, रसोईया संघ, कृषि उपज मंडी संघ, युवा मोर्चा, सिंधी समाज, अभिभाषक संघ, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, राजस्व निरीक्षक संघ शहडोल, क्षत्रिय समाज संघ, मध्य प्रदेश पटवारी संघ शहडोल, विराट नंदनी लालपुर, पंचायत सचिव संघ, जिला लघु वनोपज संघ 1, जिला लघु वनोपज संघ 2, अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा, कोल समाज, किसान मोर्चा, महिला शक्ति सी एल ए वाई, फुटबॉल खिलाड़ी क्लब, लाडली लक्ष्मी मंच और सफाई मित्र संघ के द्वारा सीएम शिवराज चौहान का जनदर्शन के दौरान स्वागत किया जाएगा।

Shahdol News: यहां जानिए जनदर्शन के दौरान कहां-कहां से गुजरेगा सीएम शिवराज का काफिला, सीएम का ग्राम सकरा में परिचर्चा और भोज का कार्यक्रम स्थगित

Also Read:- Katni News:एमपी का एक अजब विधायक: चुनाव से पूर्व करा रहे जनमत संग्रह,21 से 25 अगस्त के बीच होगी वोटिंग,मतपत्र और मत पेटियां हुई रवाना

Also Read:- Umaria News: जिले के पांच थाना प्रभारियों की हुई नियुक्ति, उमरिया कोतवाली,नौरोजाबाद,पाली,मानपुर और थाना चंदिया में हुई नवीन पदस्थापना

Also Read:- Ladli Behna Yojana Gift 2023: लाड़ली बहनों को सिएम शिवराज सिंह द्वारा रक्षाबंधन का शानदार तोहफा, 27 तारीख को मिलेगा जबरदस्त सरप्राईस

अमिताभ बच्चन की नातिन दिखती है कतई जहर, अपने हुश्न और सुंदरता से लोगो के दिलो को किया पानी पानी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *