Katni News:एमपी का एक अजब विधायक: चुनाव से पूर्व करा रहे जनमत संग्रह,21 से 25 अगस्त के बीच होगी वोटिंग,मतपत्र और मत पेटियां हुई रवाना
कटनी (संवाद)। मध्यप्रदेश में एक ऐसे भी अजब गजब विधायक हैं, जो विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने क्षेत्र की आम जनता का जनमत संग्रह प्राप्त करना चाहते हैं। इसके लिए बकायादे मतपत्र और मत पेटियां भी तैयार की गई हैं। यह जनमत संग्रह 21 अगस्त से 25 अगस्त के बीच वोटिंग के माध्यम से कराया जाएगा। उनका मानना है कि क्षेत्र की जनता के द्वारा ही निर्णय किया जाए कि वह विधानसभा का चुनाव लड़े या ना लड़े। जनमत संग्रह के माध्यम से अगर विधायक को 50% से ज्यादा जनमत यानी चुनाव लड़ने के लिए जनता समर्थन करती है, तभी वह विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे अन्यथा वह चुनाव से बाहर हो जाएंगे।
दरअसल यह जनता के जनमत की प्रक्रिया शायद ही देशभर में किसी नेता ने की हो लेकिन कटनी जिले के विजयराघवगढ़ क्षेत्र के भाजपा पार्टी से विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के द्वारा यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का मानना है कि वह जबरदस्ती या जनता के ऊपर थोपे गए प्रत्याशी के तौर पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। उनका कहना हैं कि वह विधानसभा का चुनाव लड़े या नही लड़े इसका फैसला जनता ही करें।
Katni News:एमपी का एक अजब विधायक: चुनाव से पूर्व करा रहे जनमत संग्रह,21 से 25 अगस्त के बीच होगी वोटिंग,मतपत्र और मत पेटियां हुई रवाना
चूंकि बीते महीने में ही विधायक संजय सतेंद्र पाठक के द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान हजारों की तादाद में उपस्थित क्षेत्र की आम जनता के बीच जनमत कराने का फैसला लिया गया था, उसके बाद अब जब विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं ऐसे में उनके द्वारा घोषणा की गई बात को पूरी तरीके से प्रक्रिया में लाया जा रहा है। उनके द्वारा जनमत संग्रह के लिए वकायदे बैलेट पेपर छपाए गए हैं,और मत पेटियां भी तैयार की गई हैं।
Katni News
विधायक के समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पोलिंग बूथ के अनुसार प्रत्येक पोलिंग बूथों और ग्राम पंचायतों में जनसंख्या के आधार पर बैलट पेपर और मत पेटियां भेजी गई हैं विधायक के समर्थकों के द्वारा घर-घर बैलट पेपर पहुंचा कर उनके जनमत को मत बेटियों में बंद करके फिर मतों की गणना की जाएगी।
Katni News:एमपी का एक अजब विधायक: चुनाव से पूर्व करा रहे जनमत संग्रह,21 से 25 अगस्त के बीच होगी वोटिंग,मतपत्र और मत पेटियां हुई रवाना
जनमत संग्रह की गणना के उपरांत ही विधायक संजय पाठक किसी भी निर्णय के लिए तैयार रहेंगे। बताया गया कि जनमत संग्रह आने के बाद और उसकी गणना कराए जाने के बाद अगर आम जनता का जनमत 50 फ़ीसदी से ज्यादा उनके चुनाव लड़ने के लिए आता है, तभी वह विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहेंगे। जनमत संग्रह नहीं आने पर वह चुनाव से स्वयं बाहर हो जाएंगे।
निश्चित रूप से विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के द्वारा यह निर्णय जनता के लिए और भी आसान रहेगा। वहीं वह चुनाव से पहले जनता के जनमत को पहले से ही जानकर चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने का निर्णय ले सकेंगे। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक चाहते हैं कि वह जबरदस्ती या पार्टी के द्वारा थोपे गए प्रत्याशी के तौर पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते। उन्होंने अंतिम और सर्वमान्य निर्णय जनता के लिए छोड़ा है। जनमत के लिए 21 अगस्त से प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है इसकी शुरुआत सबसे पहले वोट उन्होंने स्वयं क्षेत्र के एक बुजुर्ग के घर जाकर मत पेटी में डलवाई गई है।
Katni News:एमपी का एक अजब विधायक: चुनाव से पूर्व करा रहे जनमत संग्रह,21 से 25 अगस्त के बीच होगी वोटिंग,मतपत्र और मत पेटियां हुई रवाना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश, अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ अब व्यापार और निवेश के क्षेत्र में भी नई पहचान बना रहा है। राज्य सरकार ने व्यापारिक प्रक्रियाओं को सरल - 12/02/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि संत
शिरोमणि गुरू रविदास जी ने "जात-पात
पूछे न कोई-हरि को भजे सो हरि को
होई" जैसे उदात्त विचारों से
समाज को छुआछूत, सामाजिक
असमानता, आडम्बर और अंधविश्वास
- 12/02/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का
समय निकट है। विभिन्न देशों के
वाणिज्यिक दूतावासों के
माध्यम से प्रदेश में व्यापार
और उद्योग की गतिविधियों को
प्रोत्साहित करने - 12/02/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संत शिरोमणि गुरू रविदास की जयंती पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि राज्य सरकार वंचित वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने के लिए
प्रतिबद्ध है। स - 12/02/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने संत शिरोमणि
गुरु रविदास की जयंती पर उन्हें
नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव
ने कहा है कि सामाजिक सौहार्द,
सद्भावना और आध्यात्मिक ज्ञान
से परिपूर्ण संत रविदास जी की
उ - 12/02/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने आर्य समाज के
संस्थापक, शुद्धि आंदोलन के
प्रणेता और महान समाज सुधारक
स्वामी दयानंद सरस्वती की
जयंती पर उनका स्मरण किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि
मानव कल्याण, - 12/02/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने लोक आस्था के
पर्व माघ पूर्णिमा की सभी
श्रद्धालुओं को बधाई और
शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री
डॉ. यादव ने दान-धर्म-स्नान के इस
पावन पर्व पर सभी के जीवन में
सुख समृद् - 12/02/2025