Shahdol News:यहां जानिए सीएम शिवराज के शहडोल दौरे से जुड़ी पल पल की अपडेट,सीएम का आगमन,जनदर्शन,भूमिपूजन, सभा और स्कूटी वितरण

0
460
Shahdol News:यहां जानिए सीएम शिवराज के शहडोल दौरे से जुड़ी पल पल की अपडेट,सीएम का आगमन,जनदर्शन,भूमिपूजन, सभा और स्कूटी वितरण
शहडोल (संवाद)। मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 23 अगस्त को शहडोल जिले के दौरे में पहुंच रहे हैं जहां वह सबसे पहले शहर के विभिन्न मार्गो और चौराहों से होते हुए जनदर्शन का काफिला गुजरेगा और पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित आयोजित सभा मैं शामिल होंगे इस दौरान वह जिले के विकास के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे इसके पश्चात आयोजित सभा में 180 छात्राओं को स्कूटी का वितरण करेंगे।यहां जानिए सीएम के शहडोल दौरे की पल-पल की अपडेट।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 23 अगस्त को प्रातः 11:20 बजे भोपाल से हवाई जहाज से चलकर 11:55 बजे जबलपुर पहुंचेंगे, जहां से वह दोपहर 12:00 हेलीकॉप्टर के माध्यम से चलकर 12:45 शहडोल स्थित जमुई हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद लगभग 1:00 से लल्लू सिंह चौक से सीएम का जनदर्शन काफिला रवाना होगा, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए 40 स्थानो में स्वागत अभिनंदन होते हुए पॉलिटेक्निक ग्राउंड पहुंचेगा।इस दौरान मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति का माल्यार्पण एवं राजेंद्र टॉकीज चौराहे स्थित भीमराव अंबेडकर मूर्ति का भी माल्यार्पण किया जाएगा, साथ ही लगभग 40 स्थानों में सामाजिक संगठन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत भी किया जाएगा।

Shahdol News:यहां जानिए सीएम शिवराज के शहडोल दौरे से जुड़ी पल पल की अपडेट,सीएम का आगमन,जनदर्शन,भूमिपूजन, सभा और स्कूटी वितरण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा एशिया की सबसे बड़ी आई. एफ. एस. सी प्रमाणित स्पोर्ट क्लाइंबिंग वाल क्रीडा परिसर विचारपुर का लोकार्पण किया जाएगा, 6.43 करोड़ की लागत से 575 स्क्वायर फीट की क्लाइंबिंग वॉल बनाई गई है।
– धनपुरी से बम्होरी मार्ग लम्बाई 7.35 कि.मी. लागत राशि 11.62 करोड़ रूपये का भूमि पूजन किया जाएगा।
– सीएम राईज स्कूल जयसिंहनगर लागत राशि 27 करोड़ रूपये का भूमि पूजन किया जाएगा।
– सीएम राईज स्कूल बुढार लागत राशि 27 करोड रूपये का भूमि पूजन किया जायेगा।
– कन्या शिक्षा परिसर जयसिंहनगर लागत राशि 31 करोड रूपये का भूमि पूजन किया जायेगा।
– ग्राम जमुआ हाईवे तिराहे का महाराणा प्रताप चौराहा  नामकरण करने की घोषणा की जाएगी।
– विचारपुर में फुटबाल के नए स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा इसकी घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा आज की जाएगी।
सीएम के द्वारा पॉलिटेक्निक ग्राउंड सभा स्थल से शहडोल संभाग के 180 छात्र-छात्राओं स्कूटियों का वितरण जिसमें शहडोल जिले की 140, अनूपपुर जिले की 20, उमरिया जिले की 10 स्कूटियों का वितरण कार्यक्रम स्थल से होगा।
इसके अलावा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम अंतर्गत 7800 छात्र-छात्राओं को स्कूटियो का वितरण किया जायेगा।

Shahdol News:यहां जानिए सीएम शिवराज के शहडोल दौरे से जुड़ी पल पल की अपडेट,सीएम का आगमन,जनदर्शन,भूमिपूजन, सभा और स्कूटी वितरण

Also Read:- Shahdol News: यहां जानिए जनदर्शन के दौरान कहां-कहां से गुजरेगा सीएम शिवराज का काफिला, सीएम का ग्राम सकरा में परिचर्चा और भोज का कार्यक्रम स्थगित

Also Read:-  Sapna Choudhary सपना चौधरी ने स्टेज पर अपने ठुमको से मचाया धमाल सैकड़ो की भीड़ में मचा दिया बवाल 

Also Read:- अमिताभ बच्चन की नातिन दिखती है कतई जहर, अपने हुश्न और सुंदरता से लोगो के दिलो को किया पानी पानी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here