Shahdol News: फसल की रखवाली के दौरान खेत में बुजुर्ग किसान की हुई खतरनाक मौत जानिए पूरी खबर। जी हां आपको बता दे की मध्यप्रदेश के शहडोल के अनूपपुर जिले में लंबे टाइम से छत्तीसगढ़ से आए हाथियों के एक दल ने ग्रामीणों और प्रशासन की को परेशान करके रखा हुआ है। लेकिन बता दे इन दिनों हाथियों का दल रिहायसी इलाके में आकर किसानों की फसल को बर्बाद कर उनके कच्चे मकानों को तोड़फोड़ कर रहे है। और हाथियों के आतंक से परेशान लोग दहशत में रतजगा कर रहे थे।
Shahdol News: फसल की रखवाली के दौरान खेत में हाथी के हमले से बुजुर्ग किसान की हुई खतरनाक मौत जानिए पूरी खबर
यह भी पढ़िए :- SBI Bank: एसबीआई ने यूएर्स को दिया तोहफा, जानकर खुशी से झूम उड़ेंगे आप जाने पूरी खबर
फसल की रखवाली के दौरान खेत में बुजुर्ग किसान
साथ ही मीडिया के खबरों के अनुसार बता दे की इसी बीच हाथियों के दल ने शुक्रवार को खेत में फसल की रखवाली कर रहे एक किसान को मार दिया। और साथ ही बात दे की इस हमले से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। और लोगों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते किसान की मौत हुई है। लेकिन यह पूरी घटना अनूपपुर रेंज के दुधमनिया बीट अंतर्गत कुदुरझोरी नाला के पास की है। आइये जानते इसके बारे में पुरीओ डिटेल।
यह भी पढ़िए :- नगर अध्यक्ष नीरज चंदानी का आवाहन,प्रत्यासी के नामांकन में शामिल हो कार्यकर्ता,नगर भाजपा की बैठक में रूपरेखा तैयार
Shahdol News: फसल की रखवाली के दौरान खेत में हाथी के हमले से बुजुर्ग किसान की हुई खतरनाक मौत जानिए पूरी खबर
किसान की हुई दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार बता दे की हाथियों का समूह शुक्रवार की सुबह से जैतहरी रेंज की गोबरी बीट ठेगरहा जंगल में विश्राम कर देर शाम ठेगरहा के जंगल से निकलकर अनूपपुर रेंज के दुधमनिया बीट अंतर्गत कुदुरझोरी नाला के पास पंहुचा। और उसी के पश्चात हाथियों से अपने धान लगे खेत को बचाने के लिए एक बुजुर्ग धन्नू सिंह गोड (60) पिता बौदा सिंह गोड खेत के किनारे आग लगाने के लिए गया था।
और साथ ही बताया अजा रहा है की इसी दौरान अचानक एक हाथी ने हमला कर पटककर उसे कुचल दिया। और इस हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। फिर उसके बाद जैतहरी अस्पताल ले जाने के पहले ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़िए :- MP Assembly Election: मध्यप्रदेश में नहीं चली मोदी-शाह की,आखिरकार शिवराज को सौंपी प्रदेश की कमान,यहां जानिए इसकी बड़ी वजह
जैतहरी अस्पताल ले जाने के पहले ही उसकी मौत हो गई
साथ ही बता दे इस घटना की खबर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिर 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल बुजुर्ग को जैतहरी हॉस्पिटल ले गया। और वहा जांच के दौरान डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत्यु का ऐलान कर दिया। और वहीं, शिवकुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने बताया कि बुजुर्ग की हाथी के हमले से मौत हुई है।
यह भी पढ़िए :- Maruti Suzuki Alto 800: टाटा पंच का अकड़ना भुला देंगी Alto 800 का चर्मिंग लुक 31kmpl माइलेज के साथ देखे कीमत